newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alipur wall collapse: दिल्ली के अलीपुर में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत

Alipur wall collapse: वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है और राहत और बचाव अभियान में जुट गया है। फिलहाल अभी तक 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अलीपुर में एक दर्दनाक हादसा की खबर आई है। बताया जा रहा है कि अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिर जाने से अबतक 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 2 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा हादसे में कई लोगों के दंबे होने की आशंका जताई जा रही है। खबरों के अनुसार, हादसे के दौरान वहां करीब 20 से 25 मजदूर काम कर रहे थे। वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है और राहत और बचाव अभियान में जुट गया है। फिलहाल अभी तक 14 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने लिखा,”दिल्ली के अलीपुर में सदमे में हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।”

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने हादसे पर जताया दुख- 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, ”अलीपुर में दुखद हादसा हुआ। ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नज़र रखे हुए हूं। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”