newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, नए सत्र में 8वीं कक्षा तक के छात्रों को बुलाने पर रोक लगाई

Delhi School Reopening News: गुरुवार को शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली में स्कूलों के किसी भी कक्षा के विद्यार्थी को अगले आदेश तक नए अकादमिक सत्र में नहीं बुलाया जाए। दिल्ली में शिक्षा विभाग ने कहा है कि छात्रों को फिजिकल उपस्थिति कक्षाओं नें अगले आदेश तक बंद रहेगी, हालांकि 1 अप्रैल से पढ़ाई शुरू की जा सकती है।

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में ही देश में 72,330 नए मामले दर्ज किए गए, जो अक्टूबर 2020 के बाद से दैनिक मामलों के अब तक के सबसे बड़े आंकड़े हैं। इसके साथ ही गुरुवार तक कुल मामलों की संख्या 1,22,21,665 पर पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 5,84,055 हो गए हैं, जो कि कुल संक्रमणों का 4.78 प्रतिशत है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने स्कूल जाने वाले छात्रों को लेकर आज बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार को शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली में स्कूलों के किसी भी कक्षा के विद्यार्थी को अगले आदेश तक नए अकादमिक सत्र में नहीं बुलाया जाए। दिल्ली में शिक्षा विभाग ने कहा है कि छात्रों को फिजिकल उपस्थिति कक्षाओं नें अगले आदेश तक बंद रहेगी, हालांकि 1 अप्रैल से पढ़ाई शुरू की जा सकती है।

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2790 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोडिव-19 से 9 मरीजों की मौत हो गई है।