newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Election 2023: खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर अमित शाह का निशाना, कहा- कांग्रेस वालों की मति मारी गई..

Karnataka Election 2023: अमित शाह ने चुनावी रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लेते हुए कहा, पूरी दुनिया जिस प्रधानमंत्री का इतना सम्मान करती है, हमारे नेता मोदी जी का सम्मान करती है। एक कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उन्हें विशैला सांप कहते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं पीएम मोदी की तुलना सांप से करने वाली कांग्रेस पार्टी को चुनाव में जीता सकते है। कभी कांग्रेस कहती है मोदी तेरी क्रब खुदेगी।

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित कमेंट किया था। खड़गे ने कलबुर्गी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया था। जिसके बाद भाजपा के तमाम नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को निशाने पर लिया था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद खड़गे ने इस बयान पर अपनी सफाई भी पेश की थी। उन्होंने कहा था कि मैंने पीएम मोदी को अपशब्द नहीं कहे थे बल्कि भाजपा की विचारधारा को जहरीली सांप बताया था। पीएम मोदी के अपमान को लेकर अब कांग्रेस और भाजपा के बीच संग्राम छिड़ गया है। शुक्रवार को कर्नाटक के धारवाड़ में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के जहरीली सांप वाले बयान पर जवाब दिया।

अमित शाह ने चुनावी रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लेते हुए कहा, ”पूरी दुनिया जिस प्रधानमंत्री का इतना सम्मान करती है, हमारे नेता मोदी जी का सम्मान करती है। एक कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उन्हें विशैला सांप कहते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं पीएम मोदी की तुलना सांप से करने वाली कांग्रेस पार्टी को चुनाव में जीता सकते है। कभी कांग्रेस कहती है मोदी तेरी क्रब खुदेगी। सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं। प्रियंका गांधी कहती है नीची जाति के लोग और ये कहते है विशैला सांप। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है,वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा।”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”पीएम मोदी ने 5 अगस्त को 2019 को 370 अनुच्छेद को समाप्त कर दिया। और हमेशा के लिए एक कश्मीर को भारत के साथ जोड़ने का काम किया। कांग्रेस, जेडीएस, सपा, बसपा, ममता सब कहते थे इसे मत हटाइए कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी। धारा 370 हट गई खून की नदियां तो छोड़िए किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।”

FIR पर बोले अमित शाह-मैं नहीं डरता हूं

अमित शाह ने कहा कि, ”कांग्रेस ने मेरे खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है। हमने PFI पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है। मैं नहीं डरता हूं। आपको कोई आपत्ति है तो आकर बताइए कि क्यों PFI को चालू रखना चाहिए…वोट बैंक की लालच में कांग्रेस ने PFI को सिर पर चढ़ाया था।”