newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Another Blow To Congress: गुलाम नबी के बाद अब कांग्रेस को इस नेता ने भी दिया झटका, राहुल गांधी पर हालात बिगाड़ने का लगाया आरोप

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को एक और बड़े नेता ने झटका दिया है। तेलंगाना में कांग्रेस के नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद एमए खान ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। गुलाम नबी की तरह एमए खान ने भी राहुल गांधी पर पार्टी की दुर्दशा का आरोप लगाया है।

हैदराबाद। गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को एक और बड़े नेता ने झटका दिया है। तेलंगाना में कांग्रेस के नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद एमए खान ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। गुलाम नबी की तरह एमए खान ने भी राहुल गांधी पर पार्टी की दुर्दशा का आरोप लगाया है। खान ने कहा कि राहुल गांधी जब कांग्रेस के उपाध्यक्ष बनाए गए, तभी से कांग्रेस की हालत लगातार खराब होती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की अपनी सोच है और वो सोच कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता और नेताओं की सोच से बिल्कुल अलग है।

एमए खान ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस को मजबूत करने वाले दिग्गज नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं। राहुल गांधी ये भी नहीं जानते कि वरिष्ठ सदस्यों से किस तरह व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखकर मेरे सामने कांग्रेस छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। बता दें कि बीते शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद ने भी अपने 5 पन्नों के इस्तीफे में राहुल गांधी पर तमाम आरोप लगाए थे। आजाद ने लिखा था कि राहुल गांधी के पीए और उनके सुरक्षाकर्मी तक कांग्रेस के लिए नीतियां बनाते हैं। इसके अलावा गुलाम नबी ने ये भी कहा था कि कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं की अब कोई इज्जत नहीं है। उनके इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर के 5 और नेताओं ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी।

dhillo manish tiwari

गुलाम नबी के इस्तीफे पर कांग्रेस छोड़ चुके और मौजूदा नेता भी असंतुष्ट दिखे। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने एक टीवी चैनल के शो में कहा था कि आजाद की बातों पर सोनिया गांधी को गौर करना चाहिए था। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि वो कांग्रेस में किराएदार नहीं हैं। मनीष तिवारी ने भी कांग्रेस को चला रहे गांधी परिवार के तौर-तरीकों पर सवाल खड़े किए थे।