newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Antigua: मेहुल चौकसी को लेकर एंटीगुआ के प्रधानमंत्री का खुलासा, गर्लफ्रेंड बनी उसके गिरफ्तार होने की वजह

Antigua: 13,000 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले का कथित मास्टरमाइंड मेहुल चौकसी ने वकीलों के हवाले से कहा है कि उसका 23 मई, 2021 को भारत के लिए काम कर रहे लोगों और एंटीगुआ के अधिकारियों ने अपहरण कर लिया है। उसे इस दौरान पीटने के साथ प्रताड़ित किया गया और एक जहाज के जरिए डोमिनिका ले जाया गया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एंटीगुआ पुलिस के मुखिया ने भी साफ कर दिया है कि मेहुल चौकसी का न तो अपहरण हुआ है, न ही उसे टॉर्चर किया गया है।

नई दिल्ली। भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का सह आरोपी मेहुल चौकसी को लेकर एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने शनिवार को कहा कि मेहुल चौकसी अपनी गर्लफ्रेंड को रोमैंटिक ट्रिप पर डोमिनिका ले गया था, जहां पर उसको पकड़ लिया गया है। इस बीच मेहुल चौकसी के भारत प्रत्यर्पित होने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। गैस्टन ब्राउन ने कहा कि डोमिनिका के लिए चौकसी को भारत निर्वासित करना अभी भी संभव है क्योंकि उसने अवैध रूप से देश में प्रवेश किया था।

Mehul Choksi & antigua barbuda pm gaston browne

भगोड़ा हीरा कारोबारी चौकसी कम से कम अगले कुछ दिनों के लिए डोमिनिका में रहने के लिए तैयार है, क्योंकि देश के उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक और सुनवाई निर्धारित की है, जिसके कारण फिर से चौकसी को द्वीप से निष्कासन को रोक दिया है। गुरुवार को, उच्च न्यायालय ने आव्रजन अधिकारियों को उनके वकीलों द्वारा उनकी ओर से एक रिट दायर करने के बाद उन्हें तुरंत देश से हटाने से रोक दिया था।

13,000 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले का कथित मास्टरमाइंड मेहुल चौकसी ने वकीलों के हवाले से कहा है कि उसका 23 मई, 2021 को भारत के लिए काम कर रहे लोगों और एंटीगुआ के अधिकारियों ने अपहरण कर लिया है। उसे इस दौरान पीटने के साथ प्रताड़ित किया गया और एक जहाज के जरिए डोमिनिका ले जाया गया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एंटीगुआ पुलिस के मुखिया ने भी साफ कर दिया है कि मेहुल चौकसी का न तो अपहरण हुआ है, न ही उसे टॉर्चर किया गया है।

पीएम गैस्टन ब्राउन ने डोमिनिकन सरकार से कहा है कि मेहुल चौकसी को एंटीगुआ नहीं, भारत भेजा जाना चाहिए। मेहुल चौकसी के कथित अपहरण, यातना और अवैध गिरफ्तारी का मामला डोमिनिकन हाई कोर्ट के सामने लंबित है। अदालत ने मेहुल चौकसी के किसी अन्य देश में प्रत्यर्पण पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 2 जून को होगी। दूसरी तरफ भारत डोमिनिका से मेहुल चौकसी को सीधे भारत वापस लाने की संभावनाएं तलाश रहा है।