newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Antilia Case: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर बम रखने के बाद फर्जी एनकाउंटर करने वाला था वाजे, जानें क्या था प्लान

Antilia Case: बता दें कि विस्फोटक वाली कार एंटीलिया के बाहर खड़ी करने और इसके मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस का निलंबित अधिकारी सचिन वाजे इस समय एनआईए की गिरफ्त में है।

नई दिल्ली। एंटीलिया केस (Antilia Case) की जांच आगे बढ़ने के साथ एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल नेशनल इन्वेस्ट्रीगेशन एजेंसी (NIA) के सूत्रों ने बताया है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक वाली कार रखने के बाद मुंबई पुलिस के सस्पेंड हो चुके असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सचिन वाजे 2 लोगों की हत्या करने की तैयारी में था ताकि विस्फोटक रखने का सारा दोष उनपर मढ़ सके। वाजे के घर से एक पासपोर्ट मिलने के बाद जांच एजेंसी ‘एनकाउंटर एंगल’ की जांच कर रही है।

mukesh Ambani home car police

एक रिपोर्ट में एनआईए सूत्रों के हवाले से कहा है कि सचिन वाजे पासपोर्ट होल्डर और एक अन्य व्यक्ति को खत्म करना चाहता था और इसके बाद जिलेटिन वाली कार को एंटीलिया के बाहर रखने का दोषी उन्हें बताने वाला था। बता दें कि विस्फोटक वाली कार एंटीलिया के बाहर खड़ी करने और इसके मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस का निलंबित अधिकारी सचिन वाजे इस समय एनआईए की गिरफ्त में है।

Sachin Vaze

गौरतलब है कि 25 फरवरी को अंबानी के  मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। सूत्रों के मुताबिक, सचिन वाजे का असली प्लान यह था कि एंटीलिया के बाहर बम प्लांट करने के बाद दो लोगों (एनआईए ने पहचान नहीं बताई है) की गोली मारकर हत्या की जाती और सचिन वाजे केस को सॉल्व करने का दावा करता। वाजे  के घर पर 17 मार्च को छापेमारी के दौरान यह पासपोर्ट मिला था।

mukesh Ambani home car

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद से चोरी हुई मारुति इको कार में को दो लोग चलाकर एंटीलिया के बाहर खड़ी करते, जिसमें आईईडी फिट होता। एनआईए ने इस गाड़ी का नंबर प्लेट मीठी नदी से बरामद किया है। लेकिन सचिन वाझे ‘प्लान ए’ को अंजाम नहीं दे सका तो उसने ‘प्लान B’ का इस्तेमाल किया और मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया गया।