newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Attacks Congress: ‘हिंदू, हिंदी और सनातन को नीचा दिखाने में जुटी है कांग्रेस’, बीजेपी का तगड़ा हमला, अनुराग ठाकुर बोले- अब ये लोग…

अनुराग ठाकुर के इस बयान की वजह डीएमके के एक सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार का लोकसभा में दिया बयान है। डीएमके सांसद ने संसद में उत्तर भारत के राज्यों को गौमूत्र वाला बताया था। इस पर हंगामा मचने के बाद सांसद ने माफी मांग ली थी। वहीं, रेवंत रेड्डी का कुर्मी जाति पर दिया बयान भी कांग्रेस को घिरवा रहा है।

नई दिल्ली। बीजेपी ने कांग्रेस और विपक्षी इंडिया गठबंधन पर करारा हमला बोला है। बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज मोर्चा खोला। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव हारने के बाद वायनाड जाकर उत्तर भारतीयों के खिलाफ बयान दिया था। अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ आधी रात को भी मिलते हैं। अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि हिंदू, हिंदी और सनातन धर्म को नीचा दिखाने में विपक्ष लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में भारत के टुकड़े करने की सोच को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष और कांग्रेस के नेता हिंदुत्व, भारतीयों और भारत को नीचा दिखाने का कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

अनुराग ठाकुर के इस बयान की वजह डीएमके के एक सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार का लोकसभा में दिया बयान है। डीएमके सांसद ने संसद में उत्तर भारत के राज्यों को गौमूत्र वाला बताया था। इस पर हंगामा मचने के बाद सांसद ने माफी मांग ली थी, लेकिन 2022 में भी डीएमके के इसी सांसद ने एक ट्विटर पोस्ट पर गौमूत्र वाली बात लिखी थी। बीजेपी अब इसी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलावर हो गई है। दरअसल, तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके सहयोगी दल हैं और विपक्ष के इंडिया गठबंधन में भी कांग्रेस और डीएमके शामिल हैं। कांग्रेस के किसी नेता ने डीएमके सांसद सेंथिलकुमार के गौमूत्र वाले बयान पर कोई तीखी प्रतिक्रिया भी नहीं दी है या डीएमके से रिश्ता तोड़ने की बात भी पार्टी की तरफ से नहीं कही गई है। उधर, तेलंगाना के सीएम बनने जा रहे कांग्रेस के रेवंत रेड्डी के कुर्मी मामले पर दिए बयान ने भी बीजेपी को हमला करने का मौका दे दिया है।

opposition vs modi

कुल मिलाकर अब ये लग रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंदुत्व, गौमूत्र और जातिवाद के मसले मुद्दे बन सकते हैं और बीजेपी की तरफ से इन्हीं को उठाकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दलों को घेरा जा सकता है। संसद का सत्र भी अभी चल रहा है। ऐसे में बीजेपी इस मसले पर संसद के भीतर से लेकर बाहर तक विपक्ष को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी ने 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव भी जीते हैं। मिजोरम में भी उसने कांग्रेस से 1 सीट ज्यादा हासिल की है। इससे उसके हौसले बुलंद हैं।