newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एटीएम चालू हैं, बैंक की शाखाएं खुली हुई हैं : वित्तमंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि बैंकिंग कर्मचारी सक्रिय तौर पर अपने कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग (एक-दूसरे से उचित दूरी) का ख्याल रखा जा रहा है और जरूरत के आधार पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है।

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच सोमवार को कहा कि सभी बैंक यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि उनकी शाखाएं खुली रहें और एटीएम में रुपये हों और यह ठीक ढंग से काम करें। इसके साथ ही उन्होंने बैंककर्मियों के प्रयासों की सराहना की।

Finance Minister Nirmala Sitharaman

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सभी बैंक यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि शाखाएं खुली हों और एटीएम में पैसे हों और वे काम कर रहे हों।”

वित्त मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि बैंकिंग कर्मचारी सक्रिय तौर पर अपने कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग (एक-दूसरे से उचित दूरी) का ख्याल रखा जा रहा है और जरूरत के आधार पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है।

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री ने शनिवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों से बात की थी और उन्हें निर्बाध बैंकिंग संचालन और तरलता के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए कहा था। उन्होंने बेहतर कार्यप्रणाली के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा था।