newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में जगी उम्मीद की किरण, इस दवा ने लैब में वायरस को 48 घंटे में खत्म किया

ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों ने लैब के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं को महज 48 घंटे में ही खत्म करने का कारनामा किया है।

नई दिल्ली। लगभग पूरी दुनिया में कोरोनावायरस महामारी अपना कहर बरपा रही है। अब तक 11 लाख से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं, जबकि कुल 61 हजार से अधिक लोगों की दुनिया भर में मौत हो चुकी है। इसका सबसे अधिक असर दुनिया की महाशक्ति अमेरिका में देखने को मिल रहा है।

Corona nanomaterial

वहां पर अभी करीब 2 लाख 77 हजार से ऊपर लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं और लगातार ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं यूरोप के अन्य देश भी कोरोनावायरस के कहर से नहीं बचे हैं चाहे वह स्पेन हो इटली हो ब्रिटेन हो फ्रांस या जर्मनी हो ये सभी के सभी देश कोरोनावायरस के कहर से एकदम पस्त हो चुके हैं। लेकिन दुनिया भर में इसके इलाज और वैक्सीन की खोज के लिए लगातार वैज्ञानिक रिसर्च करने में लगे हुए हैं। वहीं अब एक उम्मीद की किरण चमकती हुई नजर आ रही है। दरअसल खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक कोरोनावायरस की काट को ढूंढने के बेहद ही करीब पहुंच चुके हैं।

corona kit

बता दें ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों ने लैब के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं को महज 48 घंटे में ही खत्म करने का कारनामा किया है। वह भी एक ऐसी दवा से जो पहले से ही मौजूद थी। ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने पाया कि दुनिया में पहले से ही मौजूद एक दवा एंटी पैरासाइट ड्रग यानी कि परजीवियों को मारने वाली दवाई ने कोरोना वायरस के असर को खत्म कर दिया।

वैज्ञानिकों की मानें तो कोरोनावायरस के लिए जितनी भी इस वक्त रिसर्च की जा रही है उनमें यह एक बड़ी खोज है। ये कोरोना वायरस के इलाज की दिशा में एक बहुत ही बड़ी कामयाबी है और अभी जब लैब के अंदर इस दवा के असर से कोरोनावायरस को खत्म किया गया है तो अब इसके क्लिनिकल ट्रायल का रास्ता भी जल्द ही साफ हो सकता है।

coronavirus

 

यह दवा इतनी ज्यादा असरदार है इसके सिर्फ एक डोज से ही 48 घंटे के अंदर कोरोनावायरस खत्म हो सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए एंटीवायरल रिसर्च जर्नल में प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट के अनुसार एवरमेक्टिन नाम की दवा की सिर्फ एक डोज कोरोनावायरस को 48 घंटे के अंदर खत्म करने के लिए काफी है।

अगर किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस संक्रमण ने बहुत ही कम प्रभावित किया है तो यह वायरस को 24 घंटे के भीतर ही खत्म कर सकती है।  वैज्ञानिकों के इस दावे के बाद वायरस की चपेट में आती जा रही पूरी दुनिया को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।