newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में पीएम मोदी होंगे शामिल, देखें पहली झलक वहां क्या भेंट की जाएगी

गौरतलब है कि 5 अगस्त को शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे।

नई दिल्ली। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों जोरों पर हैं। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भी भव्य तैयारी की जा रही है। अयोध्या यात्रा के दौरान पीएम मोदी को लकड़ी की बनी दुर्लभ डेढ़ फुट की कोदंड राम और एक फुट की लव-कुश की प्रतिमा भेंट की जाएगी।

PM Narendra Modi

दक्षिण भारत के ख्यात शिल्पकार एम राममूर्ति ने इस प्रतिमा को बनाया है, कोदंड राम की इस मूर्ति के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी को लव और कुश की एक खास मूर्ति भी भेंट स्वरूप दी जाएगी। 5 अगस्त को राम जन्मभूमि में पूजन के दौरान पीएम मोदी को कोदंड राम और लव-कुश की प्रतिमा उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग की तरफ से भेंट की जाएगी।

lord Ram

बेंगलुरु से 40 किलोमीटर दूर केंगेरी के अपने वर्क शॉप में शिल्पकार राममूर्ति प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले गिफ्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं। राममूर्ति को शिल्प कला के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कार मिला है, उन्हें भगवान कोदंड राम की मूर्ति बनाने के लिए ही राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इस मूर्ति से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बहुत प्रभावित हुए कि भगवान कोदंड राम की आदमकद मूर्ति को अयोध्या के शोध संस्थान में स्थापित किया गया। शिल्पकार राम मूर्ति की कलाकारी योगी आदित्यनाथ को बहुत पसंद आई है यही वजह है कि उन्होंने भगवान कोदंड राम की आदमकद मूर्ति की प्रतिकृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट में देने का फैसला किया है।

Modi Ram Puja

दरअसल भगवान श्रीराम के धनुष को कोदंड के रूप में जाना जाता है। जब वह सीताजी की खोज में दक्षिण भारत पहुंचे थे तो उनके हाथ में उस वक्त कोदंड धनुष था। भगवान श्रीराम ने अपनी पत्नी सीताजी की रक्षा के लिए कोदंड धनुष उठाया था, इसलिए दक्षिण भारत में भगवान श्रीराम को स्त्री रक्षक के रूप में माना जाता है और राम के कोदंड रूप की पूजा की जाती है।

Ram Mandir

गौरतलब है कि 5 अगस्त को शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे।