newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ईद पर जेल से न छूटने का आजम खान को दर्द, बेटे के ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव पर कसा तंज

आजम खान ने बेटे अब्दुल्ला आजम के ट्विटर हैंडल से एक शेर शेयर किया है। इसमें आजम इशारों में सपा के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते लग रहे हैं। आजम ने पहली बार अपना दुखड़ा इस तरह रोया है। इससे पहले उनके समर्थक कहते रहे हैं कि अखिलेश यादव ने आजम को जेल से रिहा कराने के लिए कुछ नहीं किया।

रामपुर। लंबे समय से जेल में बंद सपा के विधायक और दिग्गज नेता रहे आजम खान का दर्द ईद के दिन छलक आया। आजम खान ने बेटे अब्दुल्ला आजम के ट्विटर हैंडल से एक शेर शेयर किया है। इसमें आजम इशारों में सपा के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते लग रहे हैं। आजम ने पहली बार अपना दुखड़ा इस तरह रोया है। इससे पहले उनके समर्थक कहते रहे हैं कि अखिलेश यादव ने आजम को जेल से रिहा कराने के लिए कुछ नहीं किया। खुद अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव भी यही बात कह चुके हैं। इससे अखिलेश और आजम के बीच छत्तीस का रिश्ता बनने की चर्चा को बल भी मिल रहा है।

आजम ने बेटे के ट्विटर हैंडल से शेयर किया, ‘”तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या, हर शख्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए। ऐसे कोई तूफान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक।’ इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में अब्दुल्ला आजम ने पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह पिता के बिना पहली ईद है और ऐसा मौका दोबारा ना आए। उन्होंने लिखा, ‘वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, की जबान मिली तो कटी हुई, की कलम मिला तो बिका हुआ। आपके बिना पहली ईद है अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौका ना लाए।’

azam khan

बता दें कि आजम खान सीतापुर जेल में हैं। उनपर 18 केस हैं। 17 केस में उन्हें जमानत मिल चुकी है। एक मामले में कल सुनवाई होगी। इस तरह ईद उनकी जेल में ही कट गई। योगी सरकार आने के बाद आजम खान पर कई घपले करने और रामपुर में मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। इन मामलों में वो जेल भेजे गए थे। तबसे उनकी रिहाई नहीं हो सकी है। आजम ने सपा के टिकट पर जेल में रहते हुए ही विधानसभा चुनाव लड़ा था। इससे पहले वो रामपुर से सांसद थे।