newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ट्रोल करने वालों को बबीता फोगाट की खुली चेतावनी, कहा- कान खोलकर सुन लो मैं कोई जायरा वसीम नहीं जो..

बबीता ने अपने वीडियो में ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। 2014 की कॉमनवेल्‍थ गोल्‍ड मेडलिस्‍ट पहलवान बबीता ने उन लोगों को चेतवानी देते हुए कहा कि वे लोग कान खोलकर सुन लें और एक बात अपने दिमाग में बैठा लें कि वो कोई जायरा वसीम नहीं है, जो ऐसी धमकियों से डरकर घर में बैठ जाएंगी।

नई दिल्ली। जमातियों पर ट्वीट करने से देश की स्टार रेसलर बबीता फोगाट को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी धमकियां मिल रही है। बबीता को कुछ लोग फोन करके गालियां भी दे रहे हैं। जिस पर अब बबीता फोगाट ने एक वीडियो जारी कर पलटवार किया है।

Babita Fogat news

दरअसल अर्जुन अवॉर्डी बबीता फोगाट ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ‘कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।’ इस ट्वीट को लेकर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उन्‍हें फेसबुक, ट्विटर, इंस्‍टाग्राम हर जगह धमकियां मिल रही है। कुछ लोग गालियां भी दे रहे हैं। फोन करके धमकियां भी दे रहे हैं।

Babita Fogat

जिसको लेकर बबीता ने अपने वीडियो में ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। 2014 की कॉमनवेल्‍थ गोल्‍ड मेडलिस्‍ट पहलवान बबीता ने उन लोगों को चेतवानी देते हुए कहा कि वे लोग कान खोलकर सुन लें और एक बात अपने दिमाग में बैठा लें कि वो कोई जायरा वसीम नहीं है, जो ऐसी धमकियों से डरकर घर में बैठ जाएंगी।

बबीता ने कहा कि वो असली बबीता फोगाट हैं। वो अपने देश के लिए हमेशा लड़ी हैं और ऐसे ही लड़ती रहेंगी। बबीता ने कहा कि उन्‍होंने जो भी ट्वीट किया था, उस पर वो अभी भी कायम हैं और आगे भी रहेंगी, क्‍योंकि उन्‍होंने सिर्फ उन लोगों के बारे में लिखा है, जिन्‍होंने कोरोना के संक्रमण को फैलाया है।

Babita Fogat new

बबीता ने लोगों से ही पूछते हुए सवाल दागे कि क्‍या तबलीगी जमात वाले अभी भी नंबर एक पर नहीं बने हुए हैं? क्‍या तबलीगी जमात वालों की संख्‍या अभी भी नंबर एक पर नहीं है? अगर उन लोगों ने इस संक्रमण को नहीं फैलाया होता तो अभी तक लॉकडाउन भी खुल गया होता और हिंन्‍दुस्‍तान से कोरोना भी हार गया होता।

वीडियो

बबीता ने कहा कि जिन लोगों को सच सुनने में परेशानी है, वो लोग एक बात और सुन लें कि वो हमेशा सच बोलती रहेंगी और सच लिखती रहेंगी। अगर सच सुनना पसंद नहीं करते या तो अपनी आदत सुधार लें या फिर सच सुनने की आदत डाल लें। आपको बता दें कि उन्‍होंने खुद को जायरा वसीम इसलिए बताया क्‍योंकि दंगल फिल्‍म में गीता फोगाट की भूमिका निभाने वाली जायरा ने पिछले साल धर्म को वजह बताकर एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था।