newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad: मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले पुलिस को लगा झटका, मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर की जमानत हुई मंजूर

Ghaziabad: आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग मुस्लिम को पीटता दिखाया गया और उसकी दाढ़ी भी काट दी गई।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर इस मामले को दो धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई। वहीं इस मामले में यूपी पुलिस की पड़ताल में पता चला कि, पिटाई करने वाले शख्स और मार खाने वाले बुजुर्ग के बीच ताबीज को लेकर विवाद था। बता दें कि इस मामले में यूपी पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर को में पुलिस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर को लेकर यूपी पुलिस ने रिमांड की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने पुलिस की इस मांग को खारिज कर प्रवेश गुर्जर को जमानत दे दी है। वहीं ससे पहले बीते 16 जून को भी 4 लोगों की जमानत मंजूर हो गई थी। ऐसे में देखा जाए तो इस मामले में अबतक गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों की जमानत मंजूर हो गई है। पूरे मामले में पुलिस आरोपी प्रवेश को रिमांड पर लेना चाहती थी, प्रवेश ही अब्दुल समद से मारपीट का वह मुख्य आरोपी है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग मुस्लिम को पीटता दिखाया गया और उसकी दाढ़ी भी काट दी गई। दरअसल 5 जून को हुई मारपीट में अब्दुल समद ने इंतजार द्वारा उस पर काला जादू और गलत ताबीज देने की बात कही, इसके बाद इंतजार और प्रवेश गुर्जर में विवाद हुआ था। बता दें कि इस मामले में पुलिस प्रवेश गुज्जर, कल्लू, आदिल, इंतजार समेत पांच को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने पर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। वीडियो को लेकर कहा गया कि बुजुर्ग से जबरन जय श्री राम का नारा लगवाया गया है। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने जांच में पाया कि यह 2 परिवारों के बीच के रंजिश का मामला है और बुजुर्ग ताबीज बनाने का काम करता है।