newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण के विवादित बयान पर भड़के बजरंग पुनिया, दिया मुंहतोड़ जवाब

Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर बजरंग पुनिया की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन महज पति-पत्नी और बच्चों का नहीं है, बल्कि देश के हजारों महिला पहलवानों का है । बृजभूषण आज खुद देखेंगे कि कितने लोग  हमारा कैंडल मार्च के दौरान साथ देते हैं।

नई दिल्ली। बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले एक माह से महिला पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर में पर धरना जारी है। आज ही महिला पहलवानों के प्रदर्शन को एक माह हुए हैं। लेकिन अभी तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस बीच आज उन्होंने मऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में महिला पहलवानों के संदर्भ में विवादित बयान दे दिया, जिस पर अब महिला पहलवानों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई है। आइए, आगे पहले आपको उस विवादित बयान के बारे में बताते हैं। इसके बाद आपको उस पर महिला पहलवानों की आई तीखी प्रतिक्रिया के बारे में बताएंगे।

brij bhushan sharan singh

बृजभूषण ने मऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महिला पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा की संज्ञा दे दी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जैसे मंथरा और कैकई ने कुछ रोल प्ले किया था, वैसे ही ये विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई है। पहली बार हजारों पहलवान थे। इस बार तीन पति, तीन पत्नी, सातवां कोई नहीं, लेकिन जैसे आज हम मंथरा को धन्यवाद देते हैं, कैकेई को धन्यवाद देते हैं,  उसी तरह हम विनेश फोगाट भी धन्यवाद देंगे। जब इसका परिणाम आ जाएगा।

वहीं,बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर बजरंग पुनिया की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन महज पति-पत्नी और बच्चों का नहीं है, बल्कि देश के हजारों महिला पहलवानों का है । बृजभूषण आज खुद देखेंगे कि कितने लोग  हमारा कैंडल मार्च के दौरान साथ देते हैं। बता दें कि बीते दिनों बृजभूषण शरण सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर खुद का नार्को टेस्ट कराने का ऐलान किया था, लेकिन यह शर्त रखी थी कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए, जिस पर दोनों पहलवानों ने कहा था कि हम अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार है।

ध्यान रहे कि आज महिला पहलवानों के प्रदर्शन को पूरे एक माह हो चुके हैं, लेकिन अभी तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उधर, पहलवानों ने भी दो टूक कह दिया है कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।