newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली में मंदिर पर संग्राम, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से भिड़ी महिलाएं, जानिए अब कैसी है स्थिति?

Delhi: इस बीच बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ बीजेपी के नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का विरोध किया। वहीं, इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद बीजेपी नेता अमृता गुगुलोथ ने कहा कि मंडावली स्थित शनि मंदिर में ग्रील लगी हुई थी, जिसे फिलहाल हटा दिया गया है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में स्थित शनि मंदिर के अवैध रैलिंग को तोड़ने पहुंची प्रशासनिक टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने पुलिस से भिड़ने से भी गुरेज नहीं किया। हालांकि, इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों के जवान और पुलिस भी मौजूद थे। इस बीच महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया। महिलाओं ने तक यहां तक कहा कि पुलिस ने हमारे कपड़े तक फाड़ दिए, लेकिन तमाम विरोध के बावजूद भी अतिक्रमरोधी टीम ने मंदिर के अवैध ग्रिल को वहां से हटा दिया। इस बीच कुछ महिलाओं ने हाथ में फावड़ा लेकर भी पुलिस का सामना किया। विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि हम यह जानना चाहते हैं कि आखिर किसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है? हम उसके बारे में जानना चाहते हैं और प्रशासनिक विभाग को यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यहां किसी भी स्तर पर कोई अतिक्रमण नहीं हुआ है।

इस बीच बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ बीजेपी के नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का विरोध किया। वहीं, इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद बीजेपी नेता अमृता गुगुलोथ ने कहा कि मंडावली स्थित शनि मंदिर में ग्रील लगी हुई थी, जिसे फिलहाल हटा दिया गया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस से बड़ी संख्या में जवान मांगे थे। फिलहाल दिल्ली पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटा  दिया है।  उधर, राहत की बात यह है कि स्थिति नियंत्रण में है।


किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है। वहीं, अब उक्त मामले पर आप नेता आतिशी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को निशाने पर लेते हुए कहा कि इतना भी अहंकार सही नहीं होता है कि आप खुद को दिल्ली का शहंशाह ही समझने लग जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता मंदिर के पास मौजूद है। बहरहाल, अब इस पूरे मसले को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या  रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।