newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: अयोध्‍या के लिए ‘तीर्थयात्रा ट्रेन’ रवाना करने से पहले दिल्ली CM हुए ट्रोल, Twitter पर मीम्स की बहार

Delhi: बता दें कि केजरीवाल सरकार आज मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojna) के अंतर्गत पहली ट्रेन बुजुर्गों को लेकर रामलला के दर्शन के लिए अयोध्‍या रवाना करने वाले है। इसकी जानकारी खुद सीएम केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए दी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में अगले विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) राजधानी दिल्ली के बाद अपना जनाधार बढ़ाने के लिए दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। साथ दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली और पानी देने की भी घोषणा की है। इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। खास बात ये है कि कल तक जो अयोध्या में राम मंदिर निमार्ण का विरोध करते थे आज वह खुद दिल्ली की जनता को भगवान राम के दर्शन करा रहे हैं। ऐसा लगता है कि चुनाव करीब आते ही जनता को लुभाने के लिए सीएम केजरीवाल को भगवान राम याद आ रहे हैं। केजरीवाल भी अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा चीफ मायावती की राह पर हिंदुत्व के एंजेड़े पर चल रहे हैं।

kejriwal Uttarakhand PC

बता दें कि केजरीवाल सरकार आज मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojna) के अंतर्गत पहली ट्रेन बुजुर्गों को लेकर रामलला के दर्शन के लिए अयोध्‍या रवाना करने वाले है। इसकी जानकारी खुद सीएम केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए दी है।

वहीं मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को लेकर अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए है।  इसके साथ लोग सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी शेयर कर रहे है।