newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: PM मोदी के रोड शो से पहले बौखलाई कांग्रेस, जयराम रमेश ने ट्वीट कर कह दी ये बात

दरअसल, एक लड़का सुरक्षा प्रोटोकॉल का अतिक्रमण कर प्रधानमंत्री को माला पहनाने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा में मुस्तैद एसपीजी कमांडों ने उस लड़के को रोक लिया था। हालांकि, उस लड़का कृत्य अच्छा था कि वो प्रधानमंत्री को माला पहनाना चाहता था, लेकिन बड़ा सवाल यह था कि आखिर रैली में सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए घेरे को फांदकर वो कैसे वो पीएम मोदी के समीप आ गया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल राजधानी दिल्ली में रोड शो होगा। जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। रैली की वजह से राजधानी के कई मार्गों में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ सकता है। बता दें कि इस संदर्भ में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। जिसमें कल सफर करने का प्लान बना रहे लोगों को उन सभी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्पष्ट किया जा चुका है कि अगर आपने इन नियमों का पालन नहीं किया तो आपका सामना दुरूह मार्गों से हो सकता है। इस बीच सुरक्षा-व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम भी देखने को मिलेंगे। ध्य़ान रहे कि आमतौर पर प्रधानमंत्री दिल्ली में रैली करने से गुरेज ही करते हैं, लेकिन उनकी कल के रोड शो को सियासी गलियारों में कई चश्मों से देखे जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री सियासी मोर्चे पर दुर्गम इलाकों में ही अपनी पैठ बनाने के लिए रैली, रोड शो या जनसभा करते हैं, लेकिन इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में उनके रोड शो के बड़े मायने हैं। वहीं पीएम मोदी की दिल्ली में प्रस्तावित रोड शो पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का बयान सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने बयान में क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के प्रस्तावित रोड शो की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से तुलना की है। जिसमें उन्होंने कहा कि,’#भारतजोडोयात्रा की भारी सफलता से बौखलाए एक असुरक्षित प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्रीय राजधानी में कुछ ही दूरी से गुजरने वाले एक रोड शो का मजाक उड़ाते हुए भाजपा को मजबूर कर दिया है। इस तरह के खोखले, कोरियोग्राफ किए गए कार्यक्रम उनके ढोल बजाने वालों को व्यस्त रखेंगे’। उनका यह ट्वीट खासा तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। ध्यान रहे इससे पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक के हुबली में रैली की थी। जिसमें उनकी सुरक्षा में बड़ा चूक का मामला भी प्रकाश में आया था।

दरअसल, एक लड़के ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का अतिक्रमण कर प्रधानमंत्री को माला पहनाने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा में मुस्तैद एसपीजी कमांडों ने उस लड़के को रोक लिया था। हालांकि, उस लड़के का कृत्य अच्छा था कि वो प्रधानमंत्री को माला पहनाना चाहता था, लेकिन बड़ा सवाल यह था कि आखिर रैली में सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए घेरे को फांदकर वो कैसे पीएम मोदी के समीप आ गया। वहीं, इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर में भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का प्रकरण प्रकाश में आया था। जब फिरोजपुर जाने के क्रम में तीन कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग को लेकर आंदोलनकारी किसान पीएम मोदी के प्रस्तावित रास्तों पर डेरा जमाए बैठ गए थे। बता दें कि उस वक्त प्रधानमंत्री पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने पहुंचे थे। लेकिन इस घटना के बाद वो बिना प्रचार किए ही लौट गए। इस मामले के बाद बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच जमकर वार-प्रतिवार देखने को मिला था। बहरहाल, अब कल पीएम मोदी का रोड शो कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।