newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Election: नंदीग्राम में भाजपा की होती दिख रही बल्ले-बल्ले, शुवेंदु से ममता पिछड़ रहीं

West Bengal Election: लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी लगातार पीछे चल रही हैं। तीसरे राउंड की गिनती तक शुवेंदु  अधिकारी 8106 वोटों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि शुवेंदु अधिकारी पिछले साल ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal)  समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है।लेकिन इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC ) के लिए नाक की लड़ाई बन गया। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट का संग्राम बेहद ही रोचक रहा है। इस बार प्रदेश की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को टक्कर देने उनकी ही पार्टी के पूर्व नेता शुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं।

Mamata and Suvendu Adhikari

लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी लगातार पीछे चल रही हैं। तीसरे राउंड की गिनती तक शुवेंदु  अधिकारी 8106 वोटों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि शुवेंदु अधिकारी पिछले साल ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

गौरतलब है कि साल 2009 के उपचुनाव में टीएमसी ने लेफ्ट से इस सीट को छीना था और 2011 और 2016 में इस पर कब्जा बनाए रखा।