newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: बंगाल हिंसा पर आई बड़ी खबर, राज्यपाल ने मुख्य सचिव को जवाब तलब करने के लिए बुलाया

West Bengal Violence: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया है कि बंगाल के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) ने चुनाव बाद हुई हिंसा से संबंधित रिपोर्ट नहीं सौंपी हैं जो एक बड़ी लापरवाही है। इस बाबत मुख्य सचिव को शाम के 7 बजे से पहले मिलने के लिए बुलाया है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव परिणाम बाद हुई हिंसा का मामला बढ़ता ही जा रहा है। बंगाल हिंसा को लेकर जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार एक्शन ले रही है। वहीं अब बंगाल हिंसा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इस मामले में अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने बंगाल के मुख्य सचिव को जवाब तलब करने के लिए बुलाया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी है।

jagdeep dhankhar

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया है कि बंगाल के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) ने चुनाव बाद हुई हिंसा से संबंधित रिपोर्ट नहीं सौंपी हैं जो एक बड़ी लापरवाही है। इस बाबत मुख्य सचिव को शाम के 7 बजे से पहले मिलने के लिए बुलाया है।

उन्होंने आगे बताया कि, ‘ACS होम एचएस द्विवेदी द्वारा राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति और चुनाव बाद हुई हिंसा को रोकने में क्या-क्या कदम उठाए गए हैं इसके बारे में रिपोर्ट देने में जो गैर प्रतिक्रियात्मक और उपेक्षापूर्ण व्यवहार अपनाया गया है वो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।’

बता दें कि गृह मंत्रालय ने भी अपनी एक टीम पश्चिम बंगाल में भेजी है जो वहां की कानून व्यवस्था के बारे में केंद्र सरकार को सूचित करेगी।