newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: गिरफ्तार आतंकियों का पूछताछ में बड़ा खुलासा, जग्गा और नौशाद टारगेट किलिंग को देना चाहते थे अंजाम

Delhi: सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में बजरंग दल, शिवसेना और कांग्रेस के तीन नेताओं को टारगेट बनाया जाना था। जिनमें 2 को टारगेट बनाने के लिए तारीख और जगह तय कर ली गई थी।

नई दिल्ली। 26 जनवरी से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम हुई है। राजधानी से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए है। जिनके नाम जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और नौशाद अली है। गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, जहांगीरपुरी से गिरफ्तार दोनों आतंकवादी 27 जनवरी और 31 जनवरी को टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में बजरंग दल, शिवसेना और कांग्रेस के तीन नेताओं को टारगेट बनाया जाना था। जिनमें 2 को टारगेट बनाने के लिए तारीख और जगह तय कर ली गई थी। लेकिन उससे पहले ये आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब होते। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए है।

Terrorist

इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों आतंकी लश्कर और खालिस्तानी आतंकी संगठनों के संपर्क में थे। सीमा पार से ये आतंकी साजिश रची जा रही थी। आतंकियों के निशाने पर हिंदू नेता भी थे। इसके अलावा दोनों आतंकियों ने टारगेट किलिंग करने के लिए पूरी रेकी भी कर ली थी। सूत्रों के मुताबिक, इन आतंकियों को पहला टारगेट पूरा होने पर 50 लाख रुपये, दूसरा टारगेट पूरा होने पर एक करोड़ और तीसरा टारगेट को खत्म करने पर 1.50 करोड़ मिलने वाले थे।

बताया जा रहा है कि सीमा पार बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए एक शख्स को मार डाला। मर्डर करने से पहले आतंकियों ने उसका वीडियो भी बनाया और हैंडलर को भेजा। मर्डर करने के बाद इस बात को साबित करने की कोशिश की गई। वो किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते है।