newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dantewada Naxal attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान हुए शहीद

Dantewada Naxal attack: वहीं इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने दुख जताया है और कहा हमारे जो जवान शहीद हुए है। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। लेकिन ये जो लड़ाई है वो अंतिम दौर पर चल रहा है। नक्सलियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा और निश्चित रूप से योजनाबद्ध ढंग से बनकर के नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास बड़ा नक्सली हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि इस नक्सली हमले में हमारे 11 जवान शहीद हो गए है। पुलिस और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि जब अरनपुर से जब जवान लौट रहे थे। उस दौरान IED लगाकर ब्लास्ट किया गया। इस हमले में 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की खबर है। बता दें कि दंतेवाड़ा नक्सलियों का एक बड़ा गढ़ माना जाता है। इससे पहले भी इस इलाके में कई बार नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है।

वहीं इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने दुख जताया है और कहा हमारे जो जवान शहीद हुए है। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। लेकिन ये जो लड़ाई है वो अंतिम दौर पर चल रहा है। नक्सलियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा और निश्चित रूप से योजनाबद्ध ढंग से बनकर के नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा।

उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से बात की है। साथ उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट –

वहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर अमित शाह ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।”