newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार विधानसभा में घमासान : इस्तीफा देने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने तेजस्वी और नीतीश को खूब सुनाया, चुपचाप सुनते रहे दोनों

Bihar: आज बिहार में फ्लोर टेस्ट होना है लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले ही स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। अब विधानसभा का संचालन नरेंद्र नारायण यादव करेंगे।

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। आज बिहार में फ्लोर टेस्ट होना है लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले ही स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। अब विधानसभा का संचालन नरेंद्र नारायण यादव करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजय सिन्हा ने इस्तीफे के बाद कहा है कि वो पहले से इस्तीफे का मन बना चुके थे लेकिन विधायकों द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाए गए। ऐसे में जवाब देना भी जरूरी था इसलिए अभी तक इस्तीफा नहीं दिया था। पद छोड़ने से पहले अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मैं पद छोड़ने वाला था लेकिन मुझे जबरन पद से हटाने की कोशिश की गई, तानाशाही के आरोप लगाए गए,मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की गई।

tejashwi and nitish kumar

दागी मंत्रियों को विजय सिन्हा ने दिखाया आईना

बता दें कि इस्तीफा देने से पहले विजय सिन्हा तल्ख अंदाज में नजर आए। उन्होंने दागी मंत्रियों को आइना दिखाते हुए काफी कुछ कहा। अपने भाषण में विजय सिन्हा ने एक लेख का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह और उस समय इस पद को अध्यक्ष विंध्येश्वरी वर्मा जी ने संभाला था। उस वक्त भी अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। उस वक्त कोर्ट कर कहा गया था कि लोकतंत्र में राज व्यवस्था के अधिकारों का नहीं बल्कि सभी के अधिकारों का रक्षण होता है..अगर ऐसा नहीं होता है तो ये अनाचारी व्यवस्था सरकार को भ्रष्टाचार के रास्ते पर ले जाती है…जो अभी पिछले दिनों सभी ने देखा। गौरतलब है कि एक तरफ जहां आज नीतीश और तेजस्वी यादव के गठबंधन वाली सरकार बहुमत परीक्षण से गुजरने वाली है, वहीं दूसरी तरफ लालू परिवार और उनके करीबियों पर लगातार ईडी और सीबीआई छापेमारी कर रही हैं। बिहार में लालू यादव के करीबी सुनील सिंह के घर छापेमारी हो रही है। छापेमारी का विरोध करते हुए आरजेडी सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर आई है।

आज होना है फ्लोर टेस्ट

आज बिहार में नीतीश और तेजस्वी यादव की गठबंधन वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। फ्लोर टेस्ट से पहले ही स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया, जिसके बाद उन्होंने साफ तौर पर इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। स्पीकर ने इस कदम को अवैधानिक बताया। स्पीकर को हटाने के विरोध में वामपंथी दलों के विधायकों ने खूब हंगामा भी किया। उन्होंने बिहार विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। वामपंथी विधायक लगातार इस्तीफे की मांग कर रहे थे। लेकिन अब खुद विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है और अब  विधानसभा का संचालन नरेंद्र नारायण यादव करेंगे।