newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर की बात, भारी बारिश से हुए आपदा का जाना हाल

Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है, तेज बारिश की वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ जा रहा है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को फोन करके राज्य में हो रही तेज बारिश और आपदा को लेकर बातचीत की है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है, तेज बारिश की वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ जा रहा है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को फोन करके राज्य में हो रही तेज बारिश और आपदा को लेकर बातचीत की है। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य में हो रही भारी बारिश को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने दोनों से राज्य में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव और राहत कार्यों को लेकर भी बातचीत की है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के लिए भी आश्वस्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है।

मुश्किलों में फंसे यात्री

मौसम की मुश्किलों के चलते चारधाम रूट पर लगभग 10,025 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। जबकि, सोमवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ की चोटी और गंगोत्री और यमुनोत्री में भी भारी बर्फबारी हुई है। मौसम को देखते हुए यात्रा को लेकर फैसला भी अहम फैसला लिया जाएगा।

Heavy Rain

अमित शाह ने भी लिया अपडेट

उत्तराखंड के मौसम के मिजाज को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन पर बात कर बारिश से बचाव की तैयारियों पर अपडेट लिया था। इस पर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का वादा भी किया गया। बता दें कि तेज मूसलाधार बारिश की वजह से उत्तराखंड में लगभग 150 मार्ग बाधित बताए जा रहे हैं। बद्रीनाथ हाईवे पर तोताघाटी में एहतियातन यातायात बंद कर दिया गया है।