newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election 2020: जमुई में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, रैली में राहुल और ओवैसी की लगाई जमकर क्लास

Bihar Assembly Election 2020: बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) का प्रचार करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और AIMIM चीफ असदुद्दीन औवैसी पर भी तंज कसा।

नई दिल्ली। बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) का प्रचार करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और AIMIM चीफ असदुद्दीन औवैसी पर भी तंज कसा। जमुई में भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि देश का नौजवान जान रहा है कि देश पीएम मोदी के ही हाथ में सुरक्षित है। राहुल गांधी और ओवैसी तो पाकिस्तान की तारीफ करते हैं।

CM Yogi Adityanath

उन्होंने  सीएम योगी ने कहा कि जो पाकिस्तान की तारीफ करते हैं वो देश का हित कैसे करेंगे। जो देश के हित की नहीं सोचते उन्हें राजनीति करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटा तो राहुल और ओवैसी को तकलीफ है। भारत को अगर कोई भी टेढ़ी नजर से देखेगा तो हमारे जवान जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि अब तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी भयभीत हैं।

अपने संबोधन में उन्होंने कोविड-19 की चर्चा करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया में तबाही मची थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डटकर कोरोना महामारी का मुकाबला किया। कोरोना काल में गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई। गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत लोगों को लाभ मिला। गरीबों को मुफ्त में अनाज देने की पहल शुरू हुई। उन्होंने कहा कि बिहार सीता मैया का मायके है। इसलिए बिहार का कोई भी व्यक्ति यूपी पहुंचता है तो उसे कोई भी दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाता है।

CM Yogi Adityanath

रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद के युवराज 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं। उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि 15 वर्षों के शासनकाल में उनके पिता और माता जी ने कितने को नौकरी दी। अगर गरीबों के उत्थान के लिए थोड़ा भी सोचा होता तो गरीबों का मकान, गैस कनेक्शन से लेकर सारी सुविधाएं मिल गई होती। आरजेडी के पोस्टर में एक ही परिवार के 4 लोगों का फोटो है। रघुवंश बाबू इसी का विरोध किया करते थे। उन्होंने कहा कि वैसे लोगों के लिए परिवार ही देश है जो सर्वोपरि है।