newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: नई ‘आबकारी नीति’ को लेकर AAP पर फिर बरसी BJP, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की लगाई क्लास

Delhi: बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था कि लोट्स कैंपेन के तहत सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है, जो कि दिल्ली की जनता सफल नहीं होने देगी।

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में आबकारी नीति का मुद्दा पिछले कुछ दिनों से छाया हुआ है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच इस मुद्दे को लेकर वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है। कभी बीजेपी आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है, तो कभी आम आदमी पार्टी बीजेपी को निशाने पर ले रही है। उधर, सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दिल्ली की जनता सहित सभी राजनेताओं को सीबीआई की जांच संपन्न होने का इंतजार है, लेकिन इससे पहले जिस तरह से नई आबकारी नीति को लेकर आप और बीजेपी के बीच वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है, उसे लेकर दिल्ली की राजनीति का पारा गरमाया हुआ है। आज इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस की है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के संदर्भ में कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति में नियमों एवं शर्तों को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने इसकी पूरी तरह से अनदेखी की और नियमों का उल्लंघन किया। बीजेपी नेता ने कहा कि शराब नीति में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उत्पादक और विक्रेता के नाम स्पष्ट रूप से नहीं पता होने चाहिए, क्योंकि ये दोनों ही घटक बाजार की परिस्थितियों को प्रभावित कर सकते हैं। उधर, बीजेपी सांसद साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार जनता को मूल मुद्दे से भटका रही है। उनकी बातों का सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रही है।

arvind and manish

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था कि लोट्स कैंपेन के तहत सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है, जो कि दिल्ली की जनता सफल नहीं होने देगी। उधर, आप नेता सौरव भारद्वाज ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, बीजेपी आम आदमी पार्टी के विस्तार से डरी हुई है। बीजेपी अब कोशिश कर रही है कि कैसे भी करके पूरे देश में उनका एकछत्र राज स्थापित हो सकें।

manish sisodiya

जानें पूरा माजरा

आपको बता दें कि बीते दिनों सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास सहित दिल्ली-एनसीआर के 31 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने यह कार्रवाई डिप्टी सीएम के खिलाफ शराब नीती में कथित घोटाले को लेकर की है। दरअसल, बीते दिनों दिल्ली के मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आबकारी नीति में घोटाले का आरोप लगाकर सीबीआई जांच की मांग की थी। अब ऐसे में सीबीआई जांच संपन्न होने के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।