newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश निषाद ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, जानिए उनके बारे में

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा (BJP) के उम्मीदवार जय प्रकाश निषाद (Jai Prakash Nishad) ने गुरुवार को विधान भवन में नामांकन पत्र दाखिल किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार जय प्रकाश निषाद ने गुरुवार को विधान भवन में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा के टंडन हाल में नामांकन भरा। ज्ञात हो कि यह सीट सपा के सांसद बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद खाली हुई थी।

Jai Prakash Nishad

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, गोविंद शुक्ला, उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर सहित अन्य पदाधिकारी और प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद रहे। यूपी से राज्यसभा सीट पर उप चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 अगस्त ही है। जय प्रकाश निषाद की निर्विरोध जीत भी तय है।

Jai Prakash Nishad

वरिष्ठ समाजवादी नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा ने अतिपिछड़े वर्ग का प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद को उतारकर एक तीर से कई निशाने साधे हैं। अति पिछड़ों में पकड़ मजबूत करने के साथ पूर्वांचल में पार्टी को ताकत देने की रणनीति को आगे बढ़ाया है।

Jai Prakash Nishad

पूर्व विधायक जय प्रकाश निषाद वर्तमान में गोरखपुर क्षेत्र की भाजपा की क्षेत्रीय टीम में उपाध्यक्ष है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने निषाद वर्ष 2012 में बसपा के टिकट पर चौरीचौरा विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2017 में चुनाव हारे निषाद को फरवरी 2018 में योगी आदित्यनाथ ने एक सभा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी थी।