newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP MLC Chunav 2022: BJP ने केशव प्रसाद, दानिश आजाद समेत 9 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, योगी बोले- जय हो-विजय हो!

UP MLC Chunav 2022: आपको बता दें कि ये सभी योगी कैबिनेट में मंत्री हैं। जिनको विधान परिषद भेजने का फैसला लिया है। क्योंकि यह सभी डिप्टी सीएम मौर्य समेत 09 उम्मीदवार अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। ऐसे में मंत्री पद पर बने रहने के लिए किसी भी सदन का सदस्य होना अनिवार्य है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 09 कैंडिडेट के नामों की घोषणा की है। जिसमें राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अलावा पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर सिंह दयालु, जेपी एस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे, मुकेश शर्मा के नाम शामिल है। आपको बता दें कि ये सभी योगी कैबिनेट में मंत्री हैं। जिनको विधान परिषद भेजने का फैसला लिया है। क्योंकि यह सभी डिप्टी सीएम मौर्य समेत 09 उम्मीदवार अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। ऐसे में मंत्री पद पर बने रहने के लिए किसी भी सदन का सदस्य होना अनिवार्य है। बता दें कि विधान परिषद की 13 सीटें आगामी 06 जुलाई को खाली हो रही हैं। इन सीटों के चुनाव के लिए नामांकन 09 जून तक किए जाएंगे। भाजपा के 9 और समाजवादी पार्टी की चार सीटों पर जीत तय मानी जा रही है।

सीएम योगी ने दी बधाई-

वहीं भाजपा द्वारा यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश विधान परिषद (द्विवार्षिक) चुनाव-2022 हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। आप सभी की विजय हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हो-विजय हो!