newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid BF.7 Variant: भारत में विदेश से आ रहे लोगों में मिले तमाम कोरोना पॉजिटिव, आज देशभर के अस्पतालों में तैयारी देखने के लिए मॉक ड्रिल

अभी कोरोना का जो BF.7 वैरिएंट आया है, उसने चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील, इटली, फ्रांस समेत 91 देशों में लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक BF.7 वैरिएंट के कारण चीन के अस्पताल भर गए हैं। वहां बड़ी तादाद में लोगों की मौत हो रही है और अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग रही है।

नई दिल्ली। भारत में एक तरफ कोरोना Covid के नए BF.7 वैरिएंट से लड़ने के लिए सरकार कमर कस रही है। वहीं, विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच भी जारी है। खबरों के मुताबिक अब तक विदेश से आने वालों में से यूपी के आगरा में 1, कर्नाटक के बेंगलुरु में 1 और बिहार के बोध गया में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी को क्वॉरेंटीन किया गया है। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। साथ ही सर्विलांस के जरिए पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों के संपर्क में विदेश से आने वाले ये लोग रहे हैं। ताकि उनकी भी जांच कराई जा सके।

Corona

इस बीच, केंद्र के निर्देश पर आज देशभर के अस्पतालों में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कराई जा रही है। इस ड्रिल के तहत देखा और परखा जाएगा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी तो नहीं है, दवाइयां भरपूर मात्रा में हैं और मरीजों की तादाद बढ़ने पर बेड कितने मिल सकते हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत में तमाम लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा था। अस्पतालों में बेड भी कम पड़ गए थे। नतीजे में हजारों लोगों की जान कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने ले ली थी।

China covid corona

अभी कोरोना का जो BF.7 वैरिएंट आया है, उसने चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील, इटली, फ्रांस समेत 91 देशों में लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक BF.7 वैरिएंट के कारण चीन के अस्पताल भर गए हैं। वहां बड़ी तादाद में लोगों की मौत हो रही है और अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग रही है। भारत में अक्टूबर और नवंबर में इस वैरिएंट के 4 मरीज मिले थे। हालांकि, ये सभी ठीक हो गए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में लोगों की इम्युनिटी अच्छी है। साथ ही ज्यादातर लोगों को कोरोना की वैक्सीन भी लगी है। ऐसे में उम्मीद है कि कोरोना का BF.7 वैरिएंट यहां कहर नहीं बरपा सकेगा। फिर भी केंद्र और राज्यों की सरकारें हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हो रही हैं।