newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Leader Beaten To Death: वाराणसी में शराबियों ने पीट-पीटकर ली बीजेपी नेता की जान, बेटा गंभीर रूप से घायल, 5 गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की पहचान सीसीटीवी से की है। अभी 5 पकड़े गए हैं। मामले में 17 नामजद हैं। सिगरा थाने में केस दर्ज कर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें दबिश दे रही हैं। इस घटना के बाद इलाके के 2 दारोगा समेत 9 पुलिसवाले सस्पेंड भी किए गए हैं। मृतक बीजेपी नेता का ही शराब ठेका है।

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में बुधवार को बीजेपी के स्थानीय नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शराबियों को हंगामे से टोकने पर उन्हें और बेटे को जमकर पीटा गया था। बेटा भी पिटाई से घायल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के मुताबिक ये वारदात जयप्रकाश नगर में हुई। शराब के ठेके पर लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बीजेपी के 73 वर्षीय नेता पशुपतिनाथ सिंह ने शराबियों को टोका, तो वे हॉकी और डंडे से उनको पीटने लगे। पशुपतिनाथ का बेटा राजन बचाने दौड़ा, तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की पहचान सीसीटीवी से की है। अभी 5 पकड़े गए हैं। मामले में 17 नामजद हैं। सिगरा थाने में केस दर्ज कर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें दबिश दे रही हैं। इस घटना के बाद इलाके के 2 दारोगा समेत 9 पुलिसवाले सस्पेंड भी किए गए हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पशुपतिनाथ सिंह के घर के बगल में उनका ही देसी शराब और बीयर का ठेका है। बुधवार रात 4-5 युवक शराब ठेके में घुसे और लेनदेन के मसले पर सेल्समैन से उनकी मारपीट हुई। पशुपतिनाथ के बेटे राजन ने वहां पहुंचकर युवकों को बाहर किया। इसके बाद युवक धमकी देकर चले गए। थोड़ी देर में पशुपतिनाथ भी वहां पहुंचे।

son of bjp leader beaten to death

आरोप है कि उसी दौरान बाइक पर सवार होकर 35-40 युवक लोहे की रॉड, डंडे और हॉकी स्टिक लेकर आए और पशुपतिनाथ और राजन को घेर लिया। दोनों पर जमकर वार किए गए। इसके बाद वे फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पशुपतिनाथ और राजन को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां बीजेपी के नेता को मृत घोषित कर दिया गया। उनके बेटे का अभी इलाज चल रहा है।