newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: बीजेपी विधायकों को लुभाने की CM अशोक गहलोत की कोशिश नाकाम, वापस मिले महंगे आईफोन

राजस्थान सरकार ने हर विधायक को आईफोन गिफ्ट करने में अच्छी खासी रकम खर्च की है। जबकि, राज्य के बारे में नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है कि यहां के शहरी इलाकों में 11.52 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में 35.22 फीसदी लोग गरीबी के साए में ज़िंदगी काटने को मजबूर हैं।

जयपुर। बीजेपी समेत सभी विधायकों को लुभाने की राजस्थान की सीएम अशोक गहलोत की कोशिश को गहरा झटका लगा है। गहलोत सरकार ने बुधवार को बजट पेश करने के दौरान सभी विधायकों को एक खूबसूरत बैग और उसमें महंगा आईफोन दिया था। गहलोत के इस कदम पर सवाल खड़े हो रहे थे। बीजेपी के विधायकों ने गहलोत सरकार को आईफोन वापस करने का फैसला किया है और इसकी सराहना हो रही है। राजस्थान सरकार ने हर विधायक को आईफोन गिफ्ट करने में अच्छी खासी रकम खर्च की है। जबकि, राज्य के बारे में नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है कि यहां के शहरी इलाकों में 11.52 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में 35.22 फीसदी लोग गरीबी के साए में ज़िंदगी काटने को मजबूर हैं।

बता दें कि बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने चौथी बार विधानसभा में राजस्थान का वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया था, लेकिन इस बजट से ज्यादा चर्चा सभी 200 विधायकों को एप्पल आईफोन-13 दिए जाने की थी। विधायकों को लगभग 75 हजार से एक लाख रुपए की कीमत का आईफोन-13 दिया गया। सरकार ने हाल ही में 250 आईफोन खरीदे थे। इन्हीं में से आईफोन विधायकों को कल बांटा गया था। विधायकों को दिए गए आईफोन की कीमत 2 करोड़ रुपए है। इन फोन को विधायकों को दिए जाने से पहले विधानसभा के एप को भी इसमें डाउनलोड किया गया था।

iphone12

राज्य सरकार ने विधायकों को इतना महंगा गिफ्ट पहली बार नहीं दिया। इससे पहले भी बजट के समय विधायकों को कई महंगी सौगात दी जा चुकी हैं। साल 2021-22 का बजट सदन में पेश होने के बाद विधायकों को बजट से संबंधित दस्तावेज ब्रीफकेस में रखकर उनके साथ एप्पल के आईपैड दिए गए थे। वहीं, उससे पहले के बजट में लैपटॉप दिए गए थे। बताया जा रहा है कि इस बार विधायकों के नए आवास भी बन रहे हैं और जयपुर के पॉश इलाके मानसरोवर में विधायकों को फ्लैट दिए गए हैं और वो भी बेहद रियायती दरों पर।