newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brij Bhushan Sharan Singh: यौन शोषण मामले में आज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कोर्ट में पेशी, पहलवानों ने दिए हैं कई सबूत

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे नामचीन पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर 1 महीने तक धरना दिया था। बृजभूषण ने हालांकि हमेशा कहा है कि अगर उनपर यौन शोषण का एक भी आरोप साबित हो गया, तो वो फांसी लगा लेंगे। फिलहाल कोर्ट तय करेगा कि किसके दावे में दम है।

नई दिल्ली। यूपी की कैसरगंज सीट से बीजेपी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। बृजभूषण शरण सिंह पर तमाम पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसकी जांच दिल्ली पुलिस ने की थी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट सौंप दी है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने सबूत दिए हैं। इन पहलवानों ने पुलिस को बताया है कि बृजभूषण शरण सिंह ने सांस की रफ्तार देखने के नाम पर कभी उनकी छाती, कभी पेट और कभी शरीर के दूसरे हिस्से को गलत तरीके से छुआ।

rouse avenue court

एक महिला पहलवान ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि बृजभूषण शरण ने सांस की रफ्तार देखने के बहाने उसकी टी-शर्ट ऊपर उठा दी थी। फिर रोकने के बावजूद बृजभूषण शरण ने उसे गले से भी लगा लिया था। बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग पहलवान ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसपर दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में अलग केस दर्ज किया था। बाद में नाबालिग पहलवान ने ये कहकर शिकायत वापस ले ली कि टीम में चयन न होने से नाराज होकर उसने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का झूठा आरोप लगाया था। इस पहलवान ने अपनी शिकायत वापस लेने के लिए कोर्ट में भी अर्जी दी है। दिल्ली पुलिस ने उसकी अर्जी पर पहले ही कोर्ट को बता दिया है कि बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो का केस नहीं चल सकता। इससे बृजभूषण को काफी राहत मिली है।

brij bhushan sharan singh and wrestlers

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे नामचीन पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर 1 महीने तक धरना दिया था। नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन ये लोग मार्च कर रहे थे, तब पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया था और धरनास्थल खाली करा दिया था। जिसके बाद पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। जिसके बाद तीनों आंदोलनकारी पहलवानों ने अपनी सरकारी नौकरी ज्वॉइन कर ली थी और सोनीपत में साई के सेंटर में ट्रेनिंग भी करने लगे थे। बृजभूषण ने हालांकि हमेशा कहा है कि अगर उनपर यौन शोषण का एक भी आरोप साबित हो गया, तो वो फांसी लगा लेंगे। बीजेपी सांसद का ये भी कहना है कि पूरे मामले के पीछे सियासत है। उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी थी। बृजभूषण का कहना है कि सभी पहलवान उनके बेटे-बेटियों जैसे हैं और उनको बरगलाकर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।