newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: BJP सांसद ने भरी सभा में PM मोदी की तारीफ में दिया बयान, कहा- आप महामानव हैं

PM Modi Deoghar Visit: उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, आपने मेरे लिए जो मुझे दिया है। इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। इस गोड्डा लोकसभा के लिए एक लाख करोड़ की योजना चल रही है। चाहे वो अल्ट्रा मेगा पावर प्लॉट हो, चाहे प्राइवेट सोलर प्लॉट, एम्स, एयरपोर्ट, पॉलिटिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज हो, डैम, केंद्रीय विघालय, एंग्रीकल्चर कॉलेज हो मैं यदि गिनता चलूं तो शायद मेरे 15-20 मिनट उस योजनाओं को गिनाने में लग जाएंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को झारखंड दौरे पर पहुंंचे। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल रमेश बैस, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया। पीएम मोदी से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया, निशिकांत दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित किया। लेकिन भरी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी की तारीफ में ऐसा कुछ बोल दिया, जो कि चर्चा में आ गया। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो भी वायरल हो रहा है।

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, आपने मेरे लिए जो मुझे दिया है। इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। इस गोड्डा लोकसभा के लिए एक लाख करोड़ की योजना चल रही है। चाहे वो अल्ट्रा मेगा पावर प्लॉट हो, चाहे प्राइवेट सोलर प्लॉट, एम्स, एयरपोर्ट, पॉलिटिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज हो, डैम, केंद्रीय विघालय, एंग्रीकल्चर कॉलेज हो मैं यदि गिनता चलूं तो शायद मेरे 15-20 मिनट उस योजनाओं को गिनाने में लग जाएंगे। आपने एक लाख करोड़ से अधिक योजनाओं जो मेरी गोड्डा लोकसभा है आजादी के 75 साल बाद पिछले साल आपके जन्मदिन पर 17 सितंबर को वो रेल गोड्डा के लोगों ने देखा। वो रेल देखने के लिए कम से कम लाखों की भीड़ गोड्डा स्टेशन में थी।

यहां देखिए वीडियो-

उन्होंने कहा कि, इससे आप अंदाज लगा सकते है कि ये इलाका कितना पिछड़ा था और आप कितना कुछ किया। इसके अलावा आपको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। एक व्यक्ति के नाते में आपको नमस्कार कर सकता हूं। आप महामानव हैं। और आपने जो इस पिछडे़ इलाके जो कुछ दिया शायद वो न तो कोई भूत और भविष्य में प्रधानमंत्री दे सकता है।