newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala Horror: केरल में निपाह वायरस के मिले और मरीज, कोरोना का भी कहर जारी

Kerala Horror: निपाह के बीच केरल में कोरोना के करीब 20 हजार केस हर रोज मिल रहे हैं। इसकी सक्रियता दर 16 फीसदी से कम नहीं हो रही है।

कोझिकोड। केरल में एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ निपाह। इन दो वायरस ने राज्य के सीएम पिनरई विजयन के माथे पर पसीना ला दिया है। कोरोना के करीब 20 हजार केस हर रोज मिल रहे हैं। इसकी सक्रियता दर 16 फीसदी से कम नहीं हो रही है। वहीं, निपाह वायरस ने भी कोझिकोड जिले को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कोझिकोड में अब तक निपाह से ग्रस्त 11 मरीज मिल चुके हैं। इस खतरनाक वायरस की वजह से पिछले हफ्ते 12 साल के बच्चे की जान चली गई थी। इस बीच, कोझिकोड गई केंद्रीय टीम ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। जिसके आधार पर केंद्र ने जिले में अस्पताल और समुदाय-आधारित निगरानी दोनों को मजबूत करने के लिए कहा है। साथ ही और मरीजों का पता लगाने की सिफारिश राज्य सरकार से की है। केरल के मुख्य सचिव डॉक्टर वीपी जॉय को लिखी चिट्ठी में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि कन्नूर, मलप्पुरम और वायनाड में सतर्क रहने की जरूरत है।

corona viral

केंद्र ने कहा है कि जोखिम वाले संपर्कों को आइसोलेशन सेंटर ले जाना चाहिए। लक्षणों की निगरानी भी जरूरी है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की केंद्रीय टीम को कोझिकोड में निपाह के मद्देनजर तैनात किया गया। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने 251 व्यक्तियों की पहचान की है। ये सभी निपाह से जान गंवाने वाले बच्चे के संपर्क में आए थे। इनमें से 38 कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में हैं। 11 लोगों में लक्षण नजर आए हैं।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बयान जारी कर बताया कि संपर्क में आए लोगों में 129 स्वास्थ्यकर्मी हैं। उन्होंने कहा कि 8 लोगों के नमूने पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए हैं। संक्रमित लोगों की हालत स्थिर है। इनमें से 54 काफी जोखिम वाली श्रेणी में हैं।