newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘फ्री’ के मामले में आप का बाप निकला कांग्रेस का घोषणा पत्र

आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने भी दिल्ली चुनावों में घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में फ्री की भारी सौगात दी गई है।

नई दिल्ली। आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने भी दिल्ली चुनावों में घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में फ्री की भारी सौगात दी गई है। इस मामले में यह घोषणा पत्र आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र का बाप निकल गया है। घोषणा पत्र की खास बातों में 300 यूनिट बिजली फ्री और 20000 लीटर से कम पानी इस्तेमाल करने पर कैशबैक ऑफर शामिल है। लड़कियों की पीएचडी तक की पूरी शिक्षा फ्री करने का वादा किया गया है। यह घोषणा पत्र इस प्रकार है।Congress Leader Rahul Gandhi

कांग्रेस के घोषणा पत्र की मुख्य बातें-

300 यूनिट तक बिजली फ्री

300-400 यूनिट तक ख़र्च पर 50% की छूट

400-500 यूनिट तक 30% की छूट

500-600 तक 25% की छूटcongress Logo

20 हजार लीटर मुफ्त पानी से कम खर्च करने पर 30 पैसा/लीटर का कैशबैक

कर्नाटक में खुले गए इंदिरा कैंटीन की तर्ज पर दिल्ली में इंदिरा कैंटीन खुलेंगे। इनका संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी।

महिलाओं और विकलांगों को 5000 रुपया पेंशन

10 विश्वस्तरीय कॉलेजों का निर्माण

सरकारी नौकरियों में 33% महिला आरक्षण

ट्रांसजेंडर के लिए शीला पेंशन योजना- 5,000 रुपये महीना

लोकपाल बिल पारित करेंगे

नौकरी का सृजन ग्रेजुएट युवाओं को को 5000 रुपए और पोस्ट युवाओं को 7500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा

सरकार बनने के पहले 6 महीने में दिल्ली सरकार में खाली पड़े पद भरेंगे

5000 करोड़ रुपए का फंड युवाओं को स्टार्ट अप के लिए

बीपीएल परिवारों को स्टार्टअप के लिए 25 लाख रुपए की राशि

शहरी गरीब योजना के तहत 5 लाख जरूरतमंद परिवारों को हर साल ₹ 72000 दिए जाएंगे

झुग्गी और पुनर्वास कॉलोनी में रहने वाले छात्रों को प्राइवेट तथा सरकारी स्कूलों में 12वीं तक की शिक्षा में रियायत मिलेगी

छात्राओं के लिए सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में नर्सरी से PHD तक शिक्षा पूरी तरह फ्री रहेगीcongress

ग्रेजुएट कन्याओं की शादी के लिए 1 लाख 10 हजार की राशि ‘शगन’ के तौर पर दिल्ली सरकार देगी जिससे की कन्याओं को ग्रेजुएशन कराने के लिए प्रोत्साहन मिले

अनाथ लड़कियों के विवाह के लिए 50000 रुपए प्रदान करेंगे

छोटे दुकानदारों को जिनके कनेक्शन 5 kilowatt से कम है उन्हें 200 unit तक बिजली फ्री

बीपीएल परिवार को हर महीने 3 किलो दाल

पीडीएस सूची में चीनी शामिल

सभी अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करेंगे, इन कॉलोनियों के उत्थान के लिए 5 साल में 35 हजार करोड़ रुपए खर्च करेंगे

एनपीआर को मौजूदा स्वरूप में लागू नहीं किया जाएगा

NRC को दिल्ली में लागू नहीं करेंगेcongress 2

15000 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएगी,  मौजूदा बसों को इनसे बदलेंगे

इलेक्ट्रिक कार चार्ज हो सके इसके लिए 1000 इलेक्ट्रिक चार्ज स्टेशन स्थापित किए जाएंगे

2021 से लिए जाने वाले दिल्ली सरकार के सभी नए वाहन इलेक्ट्रिक होंगे

महिलाओ को साल में 1 बार नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

ओला उबर थ्री व्हीलर का लोन चुकाएंगे

दलित/आदिवासियों को 5 लाख का लोन बिना जमानत के