newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: असदुद्दीन ओवैसी को शुक्रिया कहकर सोशल मीडिया पर घिरे बीजेपी सांसद वरुण गांधी, यूजर्स ने ऐसे लगाई क्लास

वरुण गांधी बीजेपी में रहते हुए भी काफी दिनों से मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साध रहे हैं। बेरोजगारी, मजदूरों की समस्या और लखीमपुर खीरी कांड जैसे मुद्दों पर वो ट्विटर पर अपनी बात रखते हैं। वरुण की मां मेनका गांधी भी बीजेपी में हैं। वो पहले मंत्री थीं, लेकिन अब नहीं हैं।

नई दिल्ली। बीजेपी के सांसद वरुण गांधी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को धन्यवाद कहना सोशल मीडिया पर भारी पड़ गया। माजरा ये है कि वरुण गांधी ने बेरोजगारी पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट की बातों का उल्लेख ओवैसी ने अपने एक भाषण में करते हुए वरुण गांधी का नाम लिया। वरुण ने इस पर ओवैसी को ट्वीट कर धन्यवाद दिया और इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना बन गए। सोशल मीडिया यूजर्स ने वरुण गांधी पर जमकर निशाना साधा और ये तक कहा कि बीजेपी सांसद को मेवा (मंत्रीपद) नहीं मिला, तो उन्हें बेरोजगारी नजर आ रही है।

बता दें कि वरुण गांधी बीजेपी में रहते हुए भी काफी दिनों से मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साध रहे हैं। बेरोजगारी, मजदूरों की समस्या और लखीमपुर खीरी कांड जैसे मुद्दों पर वो ट्विटर पर अपनी बात रखते हैं। वरुण की मां मेनका गांधी भी बीजेपी में हैं। वो पहले मंत्री थीं, लेकिन अब नहीं हैं। वरुण जब भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हैं, तो लोग सोशल मीडिया पर यही कहते हैं कि जिस उम्मीद से वरुण और उनकी मां बीजेपी के पाले में आए, वो उम्मीद टूट जाने से ऐसा कर रहे हैं। अब वरुण गांधी ने लिखा कि बेरोजगारी देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए। मैं आभारी हूं कि रोजगार पर उठाए गए मेरे सवालों का ओवैसी जी ने अपने भाषण में जिक्र किया।

Owaisi

इस पर एक यूजर ने तंज कसा कि आपको मेवा नहीं मिला, तो ऐसी बातें कह रहे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपके बुरे दिए आ गए हैं कि ओवैसी का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि बेरोजगारी की असल वजह बढ़ती जनसंख्या है। इसे रोकने के लिए वरुण और ओवैसी को कानून बनाने की बात कहनी चाहिए। नीचे आप देख सकते हैं कि यूजर्स ने किस तरह वरुण गांधी पर तंज कसते हुए निशाने साधे…