newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM In Chattisgarh, Rajasthan And Madhya Pradesh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी आज चुन सकती है सीएम, जानिए राजस्थान और मध्यप्रदेश में कब होगी विधायकों की बैठक

आज दोपहर 12 बजे रायपुर में विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद लंच होगा और फिर दोपहर 2 बजे फिर विधायक दल की बैठक होना तय हुआ है। सबकुछ ठीक रहा, तो शाम तक छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी अपने सीएम के नाम का एलान कर देगी। जानिए छत्तीसगढ़ के सीएम पद की रेस में कौन से नेता हैं।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज की। तीनों राज्यों में बीजेपी की आंधी में कांग्रेस का पत्ता साफ हो गया। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आए थे। तबसे 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बीजेपी ने अब तक मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम का चुनाव नहीं किया। इसे लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। अब खबर ये है कि आज छत्तीसगढ़ तो कल यानी सोमवार को राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीएम का चुनाव होने की पूरी संभावना है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को छत्तीसगढ़ के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से बात की है। बीजेपी की तरफ से प्रेक्षक के तौर पर रायपुर भेजे गए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में नए सीएम का नाम तय होगा।

आज दोपहर 12 बजे रायपुर में विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद लंच होगा और फिर दोपहर 2 बजे फिर विधायक दल की बैठक होना तय हुआ है। सबकुछ ठीक रहा, तो शाम तक छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी अपने सीएम के नाम का एलान कर देगी। छत्तीसगढ़ के सीएम पद की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा ओबीसी समुदाय के अरुण साव, ओपी चौधरी और आदिवासी समुदाय से पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार छत्तीसगढ़ की कमान आदिवासी चेहरे को दे सकती है। अब सूत्रों का ये दावा कितना सही बैठता है, ये तो शाम तक ही पता चलने की उम्मीद है। अगर आदिवासी विधायक को बीजेपी ने छत्तीसगढ़ का सीएम बनाया, तो अजित जोगी के बाद राज्य में इस समुदाय के ऐसे दूसरे सीएम होंगे।

वहीं, राजस्थान की बात करें, तो प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद सरोज पांडेय और विनोद तावड़े को बीजेपी नेतृत्व ने भेजा है। तीनों प्रेक्षकों की मौजूदगी में राजस्थान में सोमवार को विधायक दल की बैठक होने की उम्मीद है। यहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, दीया कुमारी गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, राजवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई चेहरे सीएम पद की दौड़ में बताए जा रहे हैं। पहले बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा का नाम भी चल रहा था, लेकिन इन दोनों ने सीएम चेहरा होने से इनकार कर दिया। वहीं, मध्यप्रदेश में भी सोमवार को ही बीजेपी के विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव होने की पूरी संभावना है।