newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohan Bhagwat: ‘मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं..’ भागवत के बयान का BJP ने स्वागत तो वहीं बौखलाया विपक्ष

Mohan Bhagwat: कपिल सिब्बल ने मोहन भागवत के बयान पर तंज कसते हुए लिखा कि हिंदुस्तान हमेशा हिंदुस्तान रहे, इससे मैं सहमत हूं, लेकिन इंसान को भी इंसान रहना चाहिए। जबकि, शिवसेना के संजय राउत ने मीडिया से कहा कि हिंदू-मुसलमान करते रहेंगे, तो देश का फिर बंटवारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए हिंदू और मुसलमान करने से देश फिर टूट जाएगा।

नई दिल्ली। मुसलमानों के बारे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से सियासत गरमा गई है। मोहन भागवत ने अपने बयान में कहा था कि मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। वे अपने मुताबिक इस्लाम का पालन भी कर सकते हैं। बस उनको पुराने इतिहास के संदर्भ में बड़बोलापन छोड़ देना चाहिए। भागवत ने ये भी कहा था कि धर्म तो सिर्फ सनातन है। इस बयान का जहां बीजेपी ने स्वागत किया है। वहीं, विपक्ष के नेताओं ने भागवत और मोदी को घेरा है। भागवत के बयान पर अब तक एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सपा की मदद से राज्यसभा सांसद बने कपिल सिब्बल और शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत के बयान आए हैं। इन तीन नेताओं ने क्या कहा है, ये आपको बताते हैं।

Mohan Bhagwat

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि मोहन भागवत कौन होते हैं कि वे मुसलमानों को भारत में रहने और इस्लाम मानने के बारे में बताएं। ओवैसी ने लिखा है कि हम अल्लाह की मर्जी से भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि भागवत की इतनी हिम्मत कैसे हुई कि वो हमारी नागरिकता के बारे में बोले। हम यहां अपने धर्म का किसी से एडजस्ट करने के लिए नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट्स की झड़ी लगाते हुए लिखा है कि आरएसएस की नीति भविष्य में भारत के लिए खतरा है। ओवैसी ने एक ट्वीट में ये भी लिखा कि पीएम मोदी दूसरे देशों में मुस्लिम नेताओं को गले लगाते दिखते हैं, लेकिन अपने देश में एक भी मुसलमान को गले नहीं लगाते।

वहीं, कपिल सिब्बल ने मोहन भागवत के बयान पर तंज कसते हुए लिखा कि हिंदुस्तान हमेशा हिंदुस्तान रहे, इससे मैं सहमत हूं, लेकिन इंसान को भी इंसान रहना चाहिए। जबकि, शिवसेना के संजय राउत ने मीडिया से कहा कि हिंदू-मुसलमान करते रहेंगे, तो देश का फिर बंटवारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए हिंदू और मुसलमान करने से देश फिर टूट जाएगा।

साथ ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने मोहन भागवत के बयान पर कहा कि बीजेपी के नेताओं को इसपर विचार जरूर करना चाहिए।

बीजेपी ने हालांकि, मोहन भागवत के बयान का स्वागत किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इस संदेश का सभी को स्वागत करना चाहिए। सबका साथ और सबका विश्वास की बात शहजाद ने की। उन्होंने ये भी कहा कि खुद मुसलमान होने के नाते उन्हें मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर जगह नहीं दिखती है।

शहजाद ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि औरंगजेब प्रेमी गैंग को वोट बैंक के लिए डर फैलाना और देश को बदनाम करना अब बंद कर देना चाहिए।