newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Matrize Exit Poll: यूपी में BJP की बल्ले-बल्ले! 300 का फिर होगा आंकड़ा पार, यदि पार्टी को मिले 47% वोट

Matrize Exit Poll: उधर, सपा की झोली में 35 फीसद वोट जाती हुई नजर आ रही है। वहीं, बीएसपी और कांग्रेस 7 से 15 और  3 से 8 सीटों पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस के खाते में 2 फीसद वोट शेयर ही जाता हुआ नजर आ रहा है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हो चुके हैं। अब सभी को नतीजों का इंतजार है। आगामी 10 मार्च को नतीजों की घोषणा की जाएगी। लेकिन नतीजों के ऐलान से पहले सभी मीडिया चैनलों के जरिए एग्जिट पोल के जारी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिसमें जनता के मिजाज बयां होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मैटराइज न्यूज कम्यूनिकेशन द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक, तमाम विरोधों को ध्वस्त करते हुए बीजेपी अपनी झोली में अन्य दलों की तुलना में सर्वाधिक सीटें बटोरती हुई नजर आ रही है। मैटराइज न्यूज कम्यूनिकेशन के मुताबिक, बीजेपी के खाते में 262 से 267 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। इस लिहाज से देखे तो बीजेपी अपने खाते में अन्य दलों की तुलना में सर्वाधिक सीटें अपनी झोली में बटोरती हुई नजर आ रही है। बता दें कि बीजेपी के खाते में 43 फीसद वोट शेयर जाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, अगर  समाजवादी पार्टी की बात करें, तो बीजेपी के खिलाफ खोले गए तमाम मोर्चे के बावजूद भी पार्टी को कुछ खास कामयाबी मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के खाते में 119-121 सीटें जाती हुई नजर आ रही है।

उधर, सपा की झोली में 35 फीसद वोट जाती हुई नजर आ रही है। वहीं, बीएसपी और कांग्रेस 7 से 15 और  3 से 8 सीटों पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस के खाते में 2 फीसद वोट शेयर ही जाता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा मैटराइज न्यूज कम्यूनिकेशन के मुताबिक, अगर बीजेपी अपनी झोली में तकरीबन 47 फीसद वोट शेयर बटोरने में सफल रही, तो यह कहने में कोई दोमत नहीं है कि  बीजेपी को इस चुनाव में 300 का आंकड़ा पार करने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं, एग्जिट पोल के मुताबिक, इस चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में 3.6 फीसद का इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं, बीएसपी और कांग्रेस के वोट शेयर में 9 से 3 फीसद की गिरावट देखी जा सकती है। उधर, वोट शेयर के लिहाज से समाजवादी पार्टी वोट शेयर में तकरीबन 10 फीसद का इजाफा दर्ज किया जा सकता है। खैर, यह तो रही एग्जिट पोल की बात, लेकिन अब ये एग्जिट पोल कितने सार्थक साबित हो पाते हैं। यह तो फिलहाल  आगामी 10 मार्च यानी की नतीजों के दिन ही परिलक्षित हो पाएंगे।

बता दें कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए हैं।  पहले चरण (10 फरवरी) में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट पड़ चुके हैं। 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद तीसरा चरण (20 फरवरी) और चौथा चरण (23 फरवरी) के लिए मतदान हुआ। (27 फरवरी) 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हुआ। फाइनल दो फेज में चुनाव पूर्वांचल में शिफ्ट हो गया। बता दें इस बार यूपी चुनाव को 7 चरणों में कराया गया। इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।