newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Good News: यूपी में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की बंपर छूट, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Good News: योगी सरकार अब अपराधियों के गुनाहों के सामने आने के बाद सबसे पहले उनके आशियाने को ही बुल्डोजर से ध्वस्त कर रही है यही वजह है कि सीएम योगी बुल्डोजर बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं। अब यूपी की योगी सरकार एक और ऐसा बड़ा तोहफा लेकर आई है जिससे आपके चेहरे खिल जाएंगे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही लोगों की भलाई के फैसले ले रही है। राज्य के मुख्यमंत्री अपने नागरिकों की हर जरूरत का ख्याल रखते हैं और अपने राज्य में मौजूद गुंडे-बदमाशों को भी कड़ा सबक सिखा रहे हैं। योगी सरकार अब अपराधियों के गुनाहों के सामने आने के बाद सबसे पहले उनके आशियाने को ही बुल्डोजर से ध्वस्त कर रही है यही वजह है कि सीएम योगी बुल्डोजर बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं। अब यूपी की योगी सरकार एक और ऐसा बड़ा तोहफा लेकर आई है जिससे आपके चेहरे खिल जाएंगे।

क्या है योगी सरकार का ये तोहफा

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण को कम करने के लिए मोदी सरकार देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने की कोशिशों में लगी हुई है। अब यूपी की योगी सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 को मंजूरी दी है। योगी सरकार की ये पॉलिसी 3D है जिसके तरह तीन लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। जिन तीन लक्ष्यों को इस पॉलिसी के तहत पूरा किया जाएगा उसमें पहला ये है कि सरकार नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को भारी भरकम छूट देगी। दूसरा ये कि इन वाहनों को राज्य में ही निर्माण को  प्रोत्साहित करेगी जिससे उनकी लागत कम हो और तीसरा आखिरी ये कि जो भी इनके लिए चार्जिंग स्टेशन या बैटरी स्वैपिंग सेंटर लगाएंगे उन्हें सरकार कई तरह की रियायत देगी।

कार पर मिलेगी इतने लाख की छूट

उत्तर प्रदेश सरकार जो ये नई नीति लाई है इसके तहत अगर कोई उत्तर प्रदेश में कोई नए इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदारी करता है तो उसे भारी-भरकम छूट दी जाएगी। न सिर्फ 2-व्हीलर्स वाहन (इलेक्ट्रिक) बल्कि 3 पहिया वाहनों, कार और बस तक पर भी ये छूट मिलेगी। सरकार की तरफ से राज्य में खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को फैक्ट्री मूल्य पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी। इस हिसाब से देखा जाए तो राज्य में पहले खरीदे जाने वाले 2 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पर हर वाहन पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा शुरुआती 50,000 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों पर सरकार 12,000 रुपये प्रति यूनिट की रियायत प्रदान करेगी। बात कार खरीदी की करें तो इसमें पहली 25,000 इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को 1 लाख रुपये तक की बंपर छूट मिलेगी।

बस खरीदारी पर 20 लाख रुपये की सेविंग

दो पहिया, तीन पहिया और कार के अलावा सरकार ने इलेक्ट्रिक बस की खरीदी पर भी राहत का ऐलान किया है। राज्य में शुरुआती 400 इलेक्ट्रिक बस की खरीदी पर खरीदारों को 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी।

5 साल तक रजिस्ट्रेशन भी होगी मुफ्त

योगी सरकार की इस जारी नई नीति को देखें तो राज्य में पहले के तीन साल में खरीदे जाने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज में छूट मिलेगी यानी उन्हें ये दोनों ही चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, अगर किसी ग्राहक का इलेक्ट्रिक वाहन यूपी का ही बना है तो उसे ये छूट चौथे और पांचवे साल में भी उसके इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर दी जाएगी। लॉजिस्टिक गाड़ियों के खरीदारों के लिए भी अच्छी खबर है। योगी सरकार ने लॉजिस्टिक या ट्रांसपोर्ट के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली गाड़ियों पर 10 प्रतिशत की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। लॉजिस्टिक-ट्रांसपोर्ट में ये छूट शुरुआत के 1000 ई-गुड्स कैरियर के लिए होगी और अधिकतम 1 लाख रुपये की होगी।