newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cabinet Meeting Chaired by PM Modi: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर हुई कैबिनेट बैठक, पीएम मोदी हुए भावुक, मंत्रियों को दिया ये निर्देश

Cabinet Meeting Chaired by PM Modi: अब तक 3 लाख श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन तर चुके हैं। आने वाले दिनों में इस आंकड़े में इजाफे की संभावना जताई जा चुकी है। उधर, श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्त इंतजाम किए गए हैं।

नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्य़क्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें सभी मंत्रियों को निर्देश मिला है कि वो फिलहाल राम मंदिर जाने से गुरेज करें, क्योंकि वर्तमान में वहां श्रद्धालुओं की भारी आमद हो रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को वहां ना जाने का सुझाव दिया है। बता दें कि अब तक कई लाख श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, श्रद्धालुओं की भारी आमद को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों सीएम योगी ने राम मंदिर का हवाई सर्वे भी किया था।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए दर्शन करने आने वाले मंत्रियों को दुश्वारियो का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए उनके लिए अच्छा रहेगा कि वो अभी अयोध्या जाने से गुरेज ही करें। वहीं, कैबिनेट बैठक के दौरान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में धन्यवाद प्रस्ताव भी पेश किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री सहित अन्य मंत्री भावुक भी नजर आए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 3 लाख श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन तर चुके हैं। आने वाले दिनों में इस आंकड़े में इजाफे की संभावना जताई जा चुकी है। उधर, श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि आगामी स्थिति को ध्यान में रखते हुए आज कल के सुरक्षा-व्यवस्था में विशेष फेरबदल किए गए हैं।