newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Excise Scam Of Delhi: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीबीआई ने की तीसरी गिरफ्तारी, हैदराबाद से अभिषेक बोइनपल्ली को दबोचा

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सरकार की नई आबकारी नीति को मंजूरी नहीं दी थी। उन्होंने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जांच के आदेश होने के अगले ही दिन दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति वापस ले ली थी और पुरानी नीति लागू करने का फैसला किया था। इस कथित घोटाले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था।

हैदराबाद। सीबीआई ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले (Excise Scam) मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने इस मामले में हैदराबाद से अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही इस मामले में अब तक सीबीआई 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले विजय नायर और समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के मुताबिक अभिषेक पूछताछ में सहयोग नहीं दे रहा था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई। जांच एजेंसी के मुताबिक दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्धारण और उसे लागू करने में कथित अनियमितताओं के बारे में अभिषेक से पूछताछ की जा रही थी। बता दें कि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की थी। इसके लागू होने से दिल्ली सरकार के राजस्व में 400 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने के आरोप लगे थे।

cbi

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सरकार की नई आबकारी नीति को मंजूरी नहीं दी थी। उन्होंने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जांच के आदेश होने के अगले ही दिन दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति वापस ले ली थी और पुरानी नीति लागू करने का फैसला किया था। इस कथित घोटाले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था। इनके अलावा और भी अज्ञात के खिलाफ जांच एजेंसी ने केस दर्ज किया था। इसके बाद मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापा मारा था। उनके बैंक लॉकर भी खंगाले गए थे। सिसोदिया ने दावा किया था कि सीबीआई को कुछ नहीं मिला, लेकिन जांच एजेंसी ने उनके दावे को गलत बताते हुए कहा था कि अभी किसी को भी क्लीनचिट नहीं दी गई है।

manish sisodia

उधर, इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ED ने रविवार को दिल्ली में एक आरोपी के घर छापे में 1 करोड़ की नकदी बरामद की थी। शुक्रवार को भी ईडी ने दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में छापे मारे थे। ईडी ने अब तक दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 जगह छापेमारी की है। शराब वितरक, शराब बनाने वाली कंपनियों वगैरा पर छापे मारे गए हैं।