newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केंद्र सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा उलटफेर, कई अधिकारियों का किया तबादला, जानिए पूरी डिटेल

Modi Government: विशेष सचिव, कृषि अनुसंधान और शिक्षा और सचिव, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, संजय कुमार सिंह, जो 1987 बैच के अधिकारी हैं, उन्हें प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने गुरुवार को ब्यूरोक्रेसी में कई अहम बदलाव किए। जिसमें 1987 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की अधिकारी रेणुका कुमार को 1986 बैच के आईएएस अधिकारी प्रमोद कुमार दास के 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर अल्पसंख्यक मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार परिदा को गुरुवार को कैबिनेट सचिवालय के तहत केंद्र सरकार के सचिव के पद और वेतन में राष्ट्रीय रासायनिक हथियार संधि प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं 1986 बैच के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी उन छह आईएएस अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा गुरुवार को हुई बैठक में मंजूरी दिए जाने के बाद नई जिम्मेदारी दी गई है।

Modi Meeting
बता दें कि1987 के तमिलनाडु कैडर बैच के अधिकारी बी. आनंद को 30 जून को 1984 बैच के अधिकारी रवि कांत के सेवानिवृत्त होने के बाद रक्षा मंत्रालय में पूर्व सैनिक कल्याण सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वह इस समय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के तहत अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सचिव का पद संभाल रहे हैं। 1987 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की अधिकारी रेणुका कुमार को 1986 बैच के आईएएस अधिकारी प्रमोद कुमार दास के 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर अल्पसंख्यक मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है।

विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कार्य, 1988 बैच के अधिकारी एस.के. देव वर्मन को सचिव के पद और वेतन में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 1988 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी इंदेवर पांडे, जो प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण सचिव के रूप में कार्यभार संभालते हैं, उन्हें 1987 बैच के अधिकारी राम मोहन मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर महिला एवं बाल विकास सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

Home Ministry

विशेष सचिव, कृषि अनुसंधान और शिक्षा और सचिव, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, संजय कुमार सिंह, जो 1987 बैच के अधिकारी हैं, उन्हें प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।