newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tamil Nadu Politics : मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि एक्टर से बने मंत्री, राज्यपाल आरएन रवि ने दिलाई खेल मंत्री पद की शपथ

Tamil Nadu Politics : उदयनिधि का ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम सिर्फ 10 मिनट में खत्म हो गया। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सहित डीएमके के अन्य सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए। वहीं, राज्य की मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने समारोह का बहिष्कार किया।

चेन्नई। तमिलनाडु की सियासत में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने विधायक बेटे उदयनिधि स्टालिन को अपनी कैबिनेट में शामिल कर लिया है। चेन्नई स्थित राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल आरएन रवि ने बुधवार को सीएम स्टालिन और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की उपस्थिति में उदयनिधि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि पिता की तरह सफेद शर्ट पहने हुए उदयनिधि ने तमिल भाषा में मंत्री पद की शपथ ली।

गौरतलब है कि उदयनिधि का ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम सिर्फ 10 मिनट में खत्म हो गया। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सहित डीएमके के अन्य सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए। वहीं, राज्य की मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने समारोह का बहिष्कार किया। अन्नाद्रमुक ने सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। 45 वर्षीय उदयनिधि को राज्य के मंत्रियों और पार्टी के सीनियर नेताओं ने शुभकामनाएं दी।

एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन एक्टिंग से राजनीति में आए हैं। वो डीएमके यूथ विंग के सचिव भी हैं। कैबिनेट में उदयनिधि को खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मंत्री बनने के बाद उदयनिधि कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। साथ ही उदयनिधि ने कहा कि वह अपने काम से राजनीति में परिवारवाद को लेकर आलोचना का करारा जवाब जरूर देंगे।

मंत्रियों के विभागों में भी किया गया बदलाव

आज उदयनिधि को तो शपथ दिलाई ही गई इसके अलावा सीएम स्टालिन ने 10 मंत्रियों के विभागों में भी बड़ा फेरबदल किया है। उदयनिधि को विशेष कार्यक्रम कार्यान्वयन (एसपीआई) पोर्टफोलियो भी आवंटित किया गया, जो पहले मुख्यमंत्री के पास था। उन्हें गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है।