newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लद्दाख के बाद अब अरुणाचल में चीन बढ़ा रहा है हलचल, सेना हुई अलर्ट

भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की चीनी सैनिकों(PLA) की कोशिशों को भारतीय जवानों ने लगातार विफल किया है। ऐसे में चीन अब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की सीमा पर नजरें गड़ा रहा है।

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर पिछले कई महीनों से तनाव बना हुआ है। ऐसे में तीन दुनियाभर को दिखाने के लिए भारत से शांति वार्ता को लेकर भले ही उतावला हो रहा हो लेकिन सीमा पर उसकी हरकतें विश्वास करने वाली नहीं है। बता दें कि चालबाज चीन अब लद्दाख के अलावा अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की सीमा पर नजरें गड़ा रहा है।

indo china border

बता दें कि भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की चीनी सैनिकों की कोशिशों को भारतीय जवानों ने लगातार विफल किया है। ऐसे में चीन अब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की सीमा पर नजरें गड़ा रहा है। गौरतलब है कि चीन अब अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपने सैनिकों के लिए ठिकाने बना रहा है। चीनी सीमा में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के मूवमेंट को भारतीय सेना ने नोटिस किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के अस्फिला, टूटिंग, चांग ज और फिशटेल-2 के विपरीत चीनी क्षेत्र में चीनी गतिविधियां देखी गई हैं। ये इलाके भारतीय सीमा से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर हैं। आशंका है कि चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में है। चीन किसी शांत और बिना आबादी वाली जगह को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है। जिससे वो अपने मंसूबों में कामयाब हो सके। चीनी सैनिकों की ओर से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारतीय सेना अलर्ट पर है और यहां सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

China Army PLA

बता दें कि 2017 के बाद डोकलाम में पिछले 6 महीने से एक बार फिर से भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति बनी है। चीन की सेना यहां भूटान की सीमा में झाम्फिरी रिज तक सड़क निर्माण कर रही है। चीन की इस गुस्ताखी ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए खतरा पैदा कर दिया है।

अगस्त महीने की 29 से 31 तारीख में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड़ दिया था। तब से ही चीन बौखलाया हुआ है और तरह-तरह के तरीके ईजाद कर रहा है।

Laddakh China LAC

देखा गया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से कुछ किलोमीटर गहराई वाले इलाकों में चीनी सेना अपनी बनाई सड़कों पर गतिविधियां बढ़ा रही है। चीनी सैनिक पैट्रोलिंग के दौरान भारतीय इलाकों के नजदीक भी आ रहे हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा था कि अरुणाचल में LAC पर चीनी सैनिकों की सक्रियता को देखते हुए भारतीय सेना ने यहां जवानों की और ज्यादा तैनाती कर दी है। सेना ऐसे किसी भी प्रयास का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसे लेकर उसने अपनी क्षमता बढ़ाई है।