newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Civil Aviation Guidelines: सिख समुदाय को भारत सरकार का तोहफा, कृपाण के साथ फ्लाइट में सफर करने की दी अनुमति

Civil Aviation Guidelines: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि 27 मार्च से वैश्विक कनेक्टिविटी पर लगे सारे प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे और भारत में पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से सिख समुदाय को बड़ी खुशखबरी दी गई है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दुनियाभर में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को मंजूरी दे दी है। रविवार  को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि 27 मार्च से वैश्विक कनेक्टिविटी पर लगे सारे प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे और भारत में पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से सिख समुदाय को बड़ी खुशखबरी दी गई है। बता दें कि अब सिख यात्री कृपाण (Kirpan) के साथ हवाई जहाज में सफर कर सकेंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। दिशा निर्देशों के मुताबिक हवाई जहाज में कृपाण के ब्लेड की लंबाई 15.24 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही कृपाण की कुल लंबाई भी 22.86 सेंटीमीटर से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। बता दें कि, मंत्रालय ने सिख यात्रियों ये अनुमति केवल घरेलू टर्मिनलों से संचालित होने वाले भारतीय विमानों में यात्रा करने के लिए दी है। गैरतलब है कि, बीते दिनों भारत सरकार ने सिख कर्मचारियों को एयरपोर्ट के अंदर कृपाण नहीं ले जाने का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद सिख समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिदर सिंह धामी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।


भारत सरकार के नए आदेशों के मुताबिक अब सिख कर्मचारियों को एयरपोर्ट के अंदर कृपाण ले जाने की अनुमित होगी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने सरकार का आभार जताया है।