newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी के मेरठ और कानपुर में होली से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, पुलिस एक्शन से भागे उपद्रवी

यूपी में रविवार रात मेरठ और कानपुर में कुछ शरारती तत्वों ने होली से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती की वजह से ये तत्व अपने इरादे में नाकाम हो गए। सख्त एक्शन देख उपद्रवी मौके से भाग निकले। माहौल बिगाड़ने की कोशिश का पहला मामला मेरठ और दूसरा कानपुर में हुआ।

लखनऊ। यूपी में रविवार रात मेरठ और कानपुर में कुछ शरारती तत्वों ने होली से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती की वजह से ये तत्व अपने इरादे में नाकाम हो गए। पहला मामला मेरठ और दूसरा कानपुर में हुआ। जानकारी के मुताबिक मेरठ में देर रात होलिका दहन के चंदे के मसले पर बवाल होते-होते बचा। यहां ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में दो पक्ष इस मसले पर आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर पथराव भी किया गया। हंगामे और पथराव की खबर मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया और इस वजह से बलवा करने वालों को मौके से फरार होना पड़ा। पुलिस के मुताबिक हिंसा करने वालों की पहचान की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

up police

पुलिस के मुताबिक मेरठ में जिस जगह हिंसा हुई, वहां एक पीपल के पेड़ के नीचे होलिका दहन किया जाता है। पिछले करीब 50 साल से ऐसा हो रहा है। होलिका दहन के लिए यहां चंदा इकट्ठा किया जा रहा था। इसी दौरान चंदा लेने के मुद्दे पर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट और पथराव की घटना हुई। फिलहाल इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। चौकसी भी तेज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश पुलिस कर रही है। पुलिस के तेज एक्शन की वजह से उपद्रवियों को मामला और बिगाड़ने का मौका नहीं मिल सका। इसके लिए स्थानीय लोग पुलिस की तारीफ भी कर रहे हैं।

वहीं, यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर में भी होली से ठीक पहले हालात बिगड़ने से बच गए। कानपुर के नजीराबाद इलाके में रविवार को होली के मुद्दे पर ही दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने मारपीट की और पथराव हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हालात को काबू में कर लिया। पुलिस की तेजी से उपद्रवी मौके से भाग निकले। पुलिस अब यहां हिंसा की कोशिश करने वालों को तलाश रही है।