newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Assembly Election Results: कर्नाटक में सरकार गठन पर सीएम बोम्मई आश्वस्त, बोले- एक्जिट पोल गलत होंगे, कांग्रेस भी कर रही जीत का दावा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। अंतिम आंकड़ों के हिसाब से 71.77 फीसदी ने वोट डाला। इस चुनाव के नतीजे परसों यानी 13 मई को आएंगे। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है। कर्नाटक चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले एक्जिट पोल बुधवार को आए थे।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। अंतिम आंकड़ों के हिसाब से 71.77 फीसदी ने वोट डाला। इस चुनाव के नतीजे परसों यानी 13 मई को आएंगे। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है। कर्नाटक चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले एक्जिट पोल बुधवार को आए थे। इन एक्जिट पोल में से ज्यादातर में कांग्रेस की जीत का दावा किया गया है। 2 एक्जिट पोल ने बीजेपी की जीत की बात कही है। जबकि, 2 अन्य एक्जिट पोल के नतीजे त्रिशंकु विधानसभा की बात कह रहे हैं। इन सबके बीच बीजेपी प्रत्याशी और सीएम बसवराज बोम्मई ने आज एक बार फिर दावा किया है कि कर्नाटक में उनकी पार्टी फिर सरकार बनाएगी।

बसवराज बोम्मई ने एक्जिट पोल नतीजों पर सवाल खड़ा किया। बोम्मई ने कहा कि पिछली बार एक्जिट पोल दिखा रहे थे कि बीजेपी को 80 और कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, लेकिन इसका उल्टा नतीजा आया था। बोम्मई ने ये भी कहा कि यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद एक्जिट पोल नतीजों में दावा किया गया था कि दोबारा योगी सरकार सत्ता में नहीं आने वाली, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार फिर वहां सत्ता में आई।

इससे पहले कांग्रेस के सीएम चेहरों में शामिल और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने एक्जिट पोल के नतीजों को मानने से इनकार कर दिया था। शिवकुमार ने कहा था कि वो एक्जिट पोल के दावों को नहीं मानते और कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस को 146 सीटें मिलेंगी। बता दें कि कांग्रेस के नेता सिद्धारामैया और अन्य ने भी कर्नाटक में 150 सीटों पर पार्टी की जीत का दावा किया है। वहीं, कर्नाटक बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा समेत अन्य ने हर हाल में फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। अगर बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक में सरकार बनाती है, तो वो 1985 से जारी इतिहास को पलट देगी। कर्नाटक में 1985 के बाद से किसी भी पार्टी की सरकार लगातार सत्ता में नहीं आई है।

basavraj bommai siddaramaiah dk shivkumar hd kumaraswamy