newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: दीदी के बिगड़े बोले, PM मोदी-गृह मंत्री को बताया ‘दिल्ली का गुंडा’, तो लोगों ने लगा दी जमकर क्लास

Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘मैं खिलाड़ी नहीं हूं लेकिन यह जानती हूं कि खेला कैसे जाता है। पहले में लोकसभा में सबसे अच्छी खिलाड़ी थी।’

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विधानसभा चुनाव में आज छठे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। यहां आज 43 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इस चरण में उत्तरी दिनाजपुर और नदिया जिला की 9-9 सीटों, उत्तर 24 परगना की 17 सीटों और पूर्वी बर्दवान की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं  जैसे-जैसे बंगाल में विधानसभा का चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। वैसे-वैसे वार-पलटवार का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पर हमला बोला। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को गुंडा तक कह डाला।

Mamta Banerjee CM Bengal

पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘मैं खिलाड़ी नहीं हूं लेकिन यह जानती हूं कि खेला कैसे जाता है। पहले में लोकसभा में सबसे अच्छी खिलाड़ी थी।’ टीएमसी प्रमुख ने कहा कि, ‘हमारा बंगाल दिल्ली के दो गुंडों के आगे समर्पण नहीं करेगा।’

वहीं पीएम मोदी और अमित शाह को गुंडा बताने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गई। एक यूजर ने टीएमसी प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के लिए ऐसी भाषा, महिला होकर, शर्मा करो आप। 2 मई दीदी गई।