newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: CM ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लेकर निकाली SP पर भड़ास, तो भड़के लोगों ने लगाई दीदी की क्लास

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय राजनीति की दिन प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में जानने की तनिक भी आतुरता रखते होंगे, तो आपको हमें ये बताने की जरूरत नहीं होगी की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ कैसे किसी न किसी मसले को लेकर एक- दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने में …

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय राजनीति की दिन प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में जानने की तनिक भी आतुरता रखते होंगे, तो आपको हमें ये बताने की जरूरत नहीं होगी की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ कैसे किसी न किसी मसले को लेकर एक- दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने में मशगूल रहते हैं। जहां एक तरफ दीदी राज्यपाल को केंद्र सरकार की सरपरस्ती बताती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ से राज्यपाल भी दीदी को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें तानाशाही का प्रयाय करार देते हैं। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद सोच रहे होंगे कि आखिर ये सब तो हम पता ही है, तो फिर आप हमें नया क्या बताने जा रहे हैं। क्या फिर किसी मसले को लेकर दीदी और राज्यपाल के बीच ठनी हो गई? क्या फिर कुछ ऐसा हुआ कि दीदी ने राज्यपाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है? क्या फिर से किसी मसले को लेकर दोनों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है? तो जवाब है, नहीं, बिल्कुल भी नहीं।

Chief Minister Mamata Banerjee and Governor Jagdeep Dhankhar tweets Christmas greetings - Siliguri Times | Siliguri News Updates

तो फिर अब आप कहेंगे कि आप क्यों बेवजह ये लंबी चौड़ी भूमिका रचा कर हमारा बेशकीमती समय जाया कर रहे हैं, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेशक इस मर्तबा दीदी और राज्यपाल के बीच किसी मसले को लेकर वाकयुद्ध नहीं छिड़ा है, लेकिन इस बार दीदी ने राज्यपाल को लेकर अपनी भड़ास मोदनीपूर्व के एक एसपी पर निकाल दी है। यह सब कुछ राज्यपाल की गैर मौजूदगी में हुआ।

Have blocked Governor Jagdeep Dhankhar's Twitter account, says West Bengal CM Mamata Banerjee - India News

जिसका वीडियो भी अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से ममता दीदी के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कोई उन्हें तानाशाही करार दे रहा है, तो कोई उन्हें अलोकतांत्रिक सरकार का नमूना बता रहे हैं। चलिए, ज्यादा कुछ बताने समझाने से पहले हम आपको उस वीडियो से रूबरू कराए चलते हैं, जिसने अभी सोशल मीडिया की दुनिया में बवाल खड़ा कर रखा।

तो पहले देखिए ये वीडियो…! 

 

अगर आपने ये वीडियो देख लिया हो और अगर आप बांग्ला भाषा के जानकार हैं, तो आप भलीभांति समझ सकते हैं कि कैसे दीदी राज्यपाल को लेकर मोदनीपुर के एसपी पर अपनी भड़ास निकाल रहीं हैं। दीदी एसपी से यह कहती हुईं नजर आ रही हैं कि क्या राज्यपाल ने बुलाया है। दरअसल, आप कह सोच रहे होंगे कि आखिर ममता ने उस एपसी से ऐसा क्यों कहा, तो आपको बताते चलें कि एसपी ने किसी मसले को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल पूछ लिया था, जो कि उन्हें गवारा नहीं लगा, लिहाजा उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए उस एपी से कहा कि क्या आपको राज्यपाल ने बुलाया है। आपको बता दें कि इस पूरे प्रकरण का वीडियो अभी सोशल मीडिया की दुनिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं और खास बात यह है कि इस वीडियो को किसी और ने नहीं, बल्कि खुद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने साझा कर दीदी के इस रवैये को तनाशाही करार दिया है। वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलकर अपनी रोषपूर्ण प्रतिक्रियाओं में क्या कुछ कहा। आइए, आगे आपको सब कुछ तफसील से बताए चलते हैं।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं

 


तो अगर आपने इन प्रतिक्रियाओं को देख लिया हो, तो आप इस बात का तकाजा खुद ही लगा सकते हैं कि लोग कैसे सीएम ममता के इस रवैये से भड़के हुए हैं। चलिए, मान  लिया कि एक लोकतांत्रिक देश में किसी मसले को लेकर आपके अपने दूसरे समकक्षों के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं है कि आपको अपनी खुन्नस निकालने के लिए एसपी जैसे किसी प्रशासनिक पद पर आसिन शख्स पर इस तरह का अमर्यादित व्यवहार करने नैतिक अधिकार मिल गया है। फिलहाल, यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। अब आप खुद बतौर पाठक इस मसले पर क्या राय रखते हैं। हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा और इसके साथ ही अगर हमारे लायक कोई सुझाव हो, तो हमसे साझा करने में कतई गुरेज ना करिएगा।