newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence 2024: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इन जिलों में लगा कर्फ्यू, सीएम ने बयान जारी कर कही ये बात

Manipur Violence 2024: इतना ही नहीं, हिंसाग्रस्त प्रदेश से एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ शरारती तत्व दो महिलाओं से नग्न अवस्था में परेड कराते हुए भी दिखे, जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार को विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

नई दिल्ली। साल 2023 में मणिपुर में हिंसा भड़की थी। जिसमें हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और ना जाने कितने ही घायल हो गए थे। लेकिन, बाद में सरकार के प्रयास के परिणामस्वरूप प्रदेश में शांति की स्थापना कर ली गई थी। वहीं, आज 1 जनवरी 2024 यानी की नए साल के मौके पर भी मणिपुर में हिंसा भड़क गई है। थौबल और इम्फाल पश्चिम जिलों में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई।

वहीं, मणिपुर के सीएम ने भी पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर को भी उग्रवादियों ने मणिपुर में हमले किए थे। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभालने के मकसद से चौतरफा बैरिकोड लगा दिए थे। उधऱ, उग्रवादियों द्वारा किए गए इस हमले की जद में चार कमांडो घायल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उग्रवादियों ने इस हमले में रॉकेट कंट्रोल ग्रेनेड (आरपीजी) का भी प्रयोग किया था, जिसके बाद स्थिति काफी असंतुलित हो गई थी। उधऱ, इस हमले की जद में आकर एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था। गौरतलब है कि 3 मई साल 2023 को प्रदेश में हिंसा भड़की थी। जिसकी जद में आकर हजारों लोगों की मौत हो गई थी।

इतना ही नहीं, हिंसाग्रस्त प्रदेश से एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ शरारती तत्व दो महिलाओं से नग्न अवस्था में परेड कराते हुए भी दिखे, जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार को विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में इस मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक सूबे में हिंसा का सिलसिला नहीं थमा है।